Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात शराब माफिया को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई समय रहते एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करने में सफल रही।
गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई
हथुआ थाना क्षेत्र के अटवा दुर्ग गांव में गुरुवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर शराब माफिया विकास कुमार (पिता–शिवनाथ साह) को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शोएब आलम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर अन्य अपराधियों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है और उसके पास अवैध हथियार मौजूद हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
Bihar News:छापेमारी में हथियार बरामद
अंधेरे और घने कोहरे के बीच पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी। छापेमारी के दौरान विकास कुमार को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक बिना मैगजीन वाला देशी पिस्टल बरामद किया।
शराब माफिया नेटवर्क पर बड़ा प्रहार
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि विकास कुमार गोपालगंज और सिवान जिले में शराब से जुड़े कई मामलों में वांछित रहा है और पूर्व में जेल भी जा चुका है। पुलिस के अनुसार, समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ हथुआ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें… बांग्लादेश के हालात पर भारत की चिंता, हिंदुओं की सुरक्षा पर जोर







