Mp news: मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम मैनाई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। घटना में एक मां ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्य घर वापस लौटे तो तीनों के शव देखकर सदमे में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रहली अस्पताल भेजा गया है।
Mp news: घर पर कोई नहीं था मौजूद
परिजन ब्रजेश, पिता गोपी लोधी, निवासी मैनाई ने बताया कि गुरुवार की रात वे और उनका छोटा भाई राजेश लोधी खेत में फसल की सिंचाई करने गए थे। रात करीब पौने 10 बजे जब वे घर लौटे, तो कमरे में जाने पर उन्हें भयानक दृश्य दिखाई दिया। ब्रजेश ने बताया, “मैं अपने कमरे में गया और छोटा भाई अपने कमरे में। तभी राजेश की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब मैं उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि मेरी बहू रचना, पति राजेश लोधी (32) और उनके बच्चे ऋषभ (5) और राम (2) फंदे पर झूल रहे थे। हमने तुरंत उन्हें फंदे से उतारा, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।”
जांच में जुटी पुलिस
Mp news: परिजन इस बात से बिल्कुल अज्ञात हैं कि महिला ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है और मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमपी स्वास्थ्य विभाग, इलाज नहीं, अब डॉक्टरों की मौजूदगी पर सवाल







