Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत इन दिनों 12 ज्योतिर्लिंगों की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। वर्ष के अंत तक सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे करने के लक्ष्य के तहत कंगना महाराष्ट्र स्थित प्रसिद्ध घृष्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की।
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में की पूजा-अर्चना
ओंकारेश्वर और बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद कंगना रनौत घृष्णेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। मंदिर परिसर में उन्होंने चंदन, फूल और माला अर्पित कर बाबा का श्रृंगार किया। दर्शन के दौरान कंगना पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आईं।
Kangana Ranaut: सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
कंगना ने घृष्णेश्वर महादेव के दर्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि महाराष्ट्र उनका कर्मक्षेत्र रहा है, लेकिन बाबा घृष्णेश्वर के दर्शन का सौभाग्य आज मिला। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान शिव के दर्शन वही कर पाता है, जिसे स्वयं महादेव बुलाते हैं।
ओंकारेश्वर और बैद्यनाथ के भी किए दर्शन
इससे पहले कंगना मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंची थीं, जहां उन्होंने बाबा की आरती की। उन्होंने ओंकारेश्वर को अत्यंत जीवंत बताते हुए इसके प्राचीन इतिहास का भी उल्लेख किया था। वहीं, झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में भी वे पूजा करती नजर आई थीं।
Kangana Ranaut: धार्मिक स्थलों की यात्रा जारी
कंगना रनौत इस वर्ष देशभर के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कर चुकी हैं। वे सोमनाथ महादेव, द्वारकाधीश, देवी दुर्गा परमेश्वरी, कार्तिकेय स्वामी मंदिर और हिमाचल प्रदेश के कई शिव मंदिरों में भी नजर आ चुकी हैं। उनका सोशल मीडिया आध्यात्मिक यात्राओं की झलकियों से भरा हुआ है।
ये भी पढ़ें…जम्मू कश्मीर में ऐतिहासिक धरोहर बरामद: बारामूला में झेलम नदी से मिली पत्थर की मूर्ति







