SIR in Hapur: हापुड़ जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान पूरा हो गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के दौरान जिले के तीनों विधानसभाओं धौलाना हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर में कुल 2 लाख 58 हजार 499 मतदाताओं के हटाए गए जो कुल पंजीकृत मतदाताओं का 22.35 प्रतिशत हैं।
लंबे समय से पाए गए अनुपस्थित
हापुड़ जिले में अभियान शुरू होने से पहले कुल 11 लाख 56 हजार 699 मतदाता पंजीकृत थे। अधिकारियों के अनुसार, हटाए गए नामों में अधिकतर ऐसे मतदाता शामिल हैं जो या तो लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए या स्थायी रूप से किसी अन्य क्षेत्र में स्थानांतरित हो चुके हैं। अब जिले की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 31 दिसंबर को जारी की जाएगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
SIR in Hapur: घर-घर सत्यापन में मिले अपात्र मतदाता
डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि पूरे जनपद में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया गया। इस प्रक्रिया में 56,754 मतदाता अनुपस्थित या अनट्रेसबल पाए गए, जबकि 1,21,538 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके थे। नियमों के अनुसार इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए ताकि सूची को सटीक और पारदर्शी बनाया जा सके। अभियान का उद्देश्य प्रत्येक मतदान केंद्र पर वास्तविक और पात्र मतदाताओं की सूची तैयार करना है ताकि आगामी चुनावों में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके।

विधानसभावार आंकड़े
धौलाना विधानसभा: 4,23,154 मतदाता, 1,00,572 नाम हटे (23.77%)
हापुड़ विधानसभा: 3,81,831 मतदाता, 92,278 नाम हटे (24.17%)
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा: 3,51,714 मतदाता, 65,449 नाम हटे (22.35%)
SIR in Hapur: दावा-आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू
जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम गलती से सूची से हटा दिया गया है तो वह निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्वाचन कार्यालय में दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि हापुड़ जनपद की मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटिरहित बनाई जा सके।
ये भी पढ़े… मातम में बदली क्रिसमस की खुशियां, मेरठ में हादसे ने एक साथ छीने तीन घरों के चिराग







