ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बेगमपुल पर स्टंटबाजों का आतंक देख गुस्साए SSP, इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर

बेगमपुल पर स्टंटबाजों का आतंक देख गुस्साए SSP, इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर

Meerut News

Meerut News: मेरठ के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल बेगमपुल में शुक्रवार देर रात अराजकता और हंगामे का केंद्र बन गया। आधा दर्जन से अधिक कारों में सवार कुछ युवक दरवाजों पर लटककर हूटर बजाते हुए सड़क पर धमक मचाते नजर आए। शराब के नशे में धुत इन युवकों ने स्टंटबाजी और नारेबाजी करते हुए पूरे इलाके में अफरातफरी फैला दी। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ उनकी धक्कामुक्की तक हो गई।

चौराहे पर गूंजी तेज हूटरों और चीख-पुकार की आवाजें 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे के आसपास अचानक चौराहे पर तेज हूटरों और चीख-पुकार की आवाजें गूंजने लगीं। कारों के शीशों से बाहर झूलते युवक न केवल यातायात को बाधित कर रहे थे, बल्कि राहगीरों के साथ भी बदसलूकी कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने खुद को एक संगठन से जुड़ा बताते हुए धमकियां दीं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

Meerut News: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि ये युवक दिल्ली से किसी बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने जब अवैध टूटर और स्टंटबाजी पर आपत्ति जताई तो विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई। कई युवक शराब के नशे में थे जिससे स्थिति और बिगड़ती चली गई। हालात बेकाबू होते देख आसपास की पुलिस फोर्स बुलाई गई लेकिन आरोपी युवक हूटर बजाते हुए पुलिस के सामने से ही निकल गए।

घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो रातोंरात वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मामले को गंभीर मानते हुए सदर बाजार थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही पुलिस ने सम्बंधित वाहन स्वामियों के खिलाफ स्टंटबाजीजाम लगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और उत्पात फैलाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

Report By: यश मित्तल

ये भी पढ़े… खीरी में पेड़ों की अवैध कटाई का खुलासा, लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप, जांच की मांग तेज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल