Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के गोला क्षेत्र में प्रशासन ने आज कानून का कड़ा उदाहरण पेश किया। एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी (सीओ) रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में शराब माफियाओं और नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर पूरी तरह से लगाम कसी गई। खबर इंडिया टीम की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासनिक टीम ने गोला की शराब दुकानों का गहन निरीक्षण किया और पाया कि कई स्थानों पर नियमों की अवहेलना और मिलावटी शराब के कारोबार की संभावना थी। अधिकारी केवल बोतलों की संख्या गिनने तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने एक-एक होलोग्राम की जांच कर यह सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की मिलावटी या अवैध शराब बिक्री नहीं हो रही हो।

क्षेत्र में किसी भी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं
क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अब सॉफ्ट पुलिसिंग का समय समाप्त हो गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी दुकान का सीसीटीवी बंद पाया गया या रिकॉर्डिंग में कोई खामी रही, तो संचालक को सीधे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इसके अलावा, रेट लिस्ट का अनिवार्य प्रदर्शन सुनिश्चित करने और दुकानों के बाहर हुड़दंग करने वाले लोगों की जिम्मेदारी संचालक पर लेने के आदेश दिए गए। इससे स्पष्ट संदेश गया कि अब गोला क्षेत्र में किसी भी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह और आबकारी निरीक्षक अवनीश रावत ने अपनी पूरी टीम के साथ सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर और भौतिक स्टॉक का मिलान किया, संदिग्धों की तलाशी ली और सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधि बगैर देखे न रह जाए। प्रशासन ने कहा कि यह सिर्फ एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि अब गोला क्षेत्र में निरंतर सरप्राइज चेक और निरीक्षण किए जाएंगे।
Lakhimpur Kheri: लोगों ने की सराहना
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस सख्ती की जमकर सराहना की। आम जनता का कहना था कि प्रशासन का यह कदम अपराधियों और नियम तोड़ने वालों के लिए कड़ी चेतावनी है। विशेष रूप से महिलाओं ने एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी की पहल को सुरक्षा के लिहाज से ऐतिहासिक बताया। उनका कहना था कि अब न केवल अपराधों पर नियंत्रण रहेगा, बल्कि शहर का माहौल भी शांत और सुरक्षित होगा।

पड़ताल में क्या पता चला?
खबर इंडिया के रिपोर्टर संजय कुमार राठौर ने बताया कि प्रशासन ने आज जो कदम उठाया है, वह गोला क्षेत्र के लिए एक नई मिसाल है। यह कार्रवाई यह दिखाती है कि जब नेतृत्व मजबूत होता है और अधिकारी धरातल पर उतरकर कानून को लागू करते हैं, तो व्यवस्था अपने आप पटरी पर आ जाती है। इस अभियान ने यह संदेश भी दिया कि अब नियम तोड़ने वाले और अवैध कारोबार करने वाले किसी भी प्रकार की मनमानी नहीं कर पाएंगे। गोला में आज की कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन केवल दफ्तरों और फाइलों तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता की सुरक्षा और कानून के पालन के लिए मैदान पर उतरकर वास्तविक नियंत्रण स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में ऐसे और अभियान नियमित रूप से किए जाने की संभावना है, ताकि जिले में शराब कारोबार और अपराधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
ये भी पढ़े… खीरी में पेड़ों की अवैध कटाई का खुलासा, लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप, जांच की मांग तेज







