ख़बर का असर

Home » हिमाचल » शादी का प्रपोजल रिजेक्ट करने पर क्लब डांसर को मारी गोली दो आरोपी गिरफ्तार

शादी का प्रपोजल रिजेक्ट करने पर क्लब डांसर को मारी गोली दो आरोपी गिरफ्तार

साइबर सिटी के एमजी रोड स्थित एक नामी क्लब के पास दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक 25 वर्षीय महिला को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने एक युवक के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी तुषार और उसके सहयोगी शुभम को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से पकड़ लिया है।
Gurugram News: शादी का प्रपोजल रिजेक्ट करने पर क्लब डांसर को मारी गोली दो आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News: साइबर सिटी के एमजी रोड स्थित एक नामी क्लब के पास दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक 25 वर्षीय महिला को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने एक युवक के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। वारदात 20 दिसंबर की अल सुबह की है, जिसमें पुलिस ने अब बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

Gurugram News: क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला कल्पना (परिवर्तित नाम) एमजी रोड के एक क्लब में काम करती है। दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला तुषार पिछले काफी समय से उस पर शादी का दबाव बना रहा था। जब महिला ने उसकी बात मानने से मना कर दिया, तो आरोपी ने रंजिश पाल ली। 19 दिसंबर की रात जब महिला ड्यूटी पर थी, तभी आरोपी अपने दोस्त शुभम के साथ वहां पहुंचा और बहस के बाद उसे गोली मार दी।

Gurugram News: पति की शिकायत पर कार्रवाई

महिला के पति, जो दिल्ली के नजफगढ़ के निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की रात करीब 1 बजे उन्हें पत्नी का फोन आया कि उसे गोली मार दी गई है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि करीब एक महीने पहले तुषार उनके घर भी आया था और वहां भी उसने काफी झगड़ा किया था। गंभीर हालत में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण शुरुआती बयान दर्ज नहीं हो सके थे।

यूपी के बड़ौत से दबोचे गए आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम की सेक्टर-29 थाना पुलिस ने तफ्तीश तेज की। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी तुषार और उसके सहयोगी शुभम को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से पकड़ लिया है।

पुलिस की जांच जारी

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात में इस्तेमाल हथियार कहां से आया और क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था।

ये भी पढ़े…बहनों के गम में पालतू कुत्ते ने भी त्यागे प्राण, परिवार में पसरा मातम

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल