ख़बर का असर

Home » Uncategorized » न सत्या नडेला , न सुंदर पिचाई Hurun India Rich List में इस CEO ने मारी बाज़ी

न सत्या नडेला , न सुंदर पिचाई Hurun India Rich List में इस CEO ने मारी बाज़ी

न सत्या नडेला , न सुंदर पिचाई Hurun India Rich List में इस CEO ने मारी बाज़ी

Hurun India: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 ने टेक वर्ल्ड में हलचल मचा दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार अरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष एवं CEO जयश्री उल्लाल दुनिया की सबसे अमीर भारतीय मूल की प्रोफेशनल CEO बन गई हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला और गूगल के CEO सुंदर पिचाई जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।रिपोर्ट के मुताबिक जयश्री उल्लाल की कुल संपत्ति 50,170 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। वहीं सत्या नडेला की नेटवर्थ लगभग 9,770 करोड़ रुपये और सुंदर पिचाई की करीब 5,810 करोड़ रुपये मानी जा रही है। इतना बड़ा अंतर इस बात का सबूत है कि टेक इंडस्ट्री में अब नया चैप्टर शुरू हो चुका है।

Hurun India: अरिस्टा नेटवर्क्स की तूफानी उड़ान  जयश्री के नेतृत्व ने बदली कंपनी की किस्मत

2008 से अरिस्टा नेटवर्क्स की कमान संभाल रही जयश्री उल्लाल ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।क्लाउड नेटवर्किंग और हाइ-पर्फॉर्मेंस डेटा सेंटर्स के क्षेत्र में आज अरिस्टा नेटवर्क्स वैश्विक लीडर बन चुकी है।बिलियन्स डॉलर के वार्षिक राजस्व और कंपनी के शेयरों में आई तेज़ उछाल ने उनकी नेटवर्थ को नई ऊंचाई दी।उनके पास कंपनी के लगभग 3% शेयर हैं, जिनकी वैल्यू लगातार बढ़ती जा रही है।

Hurun India: भारतीय जड़ों से जुड़ी कहानी  लंदन से दिल्ली और फिर अमेरिका तक का प्रेरक सफर

जयश्री उल्लाल का जन्म 27 मार्च 1961 को लंदन में भारतीय परिवार में हुआ।कुछ ही समय बाद वे भारत आईं और दिल्ली में शिक्षा प्राप्त की।उनके पिता प्रतिष्ठित वैज्ञानिक थे और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े रहे।यही माहौल उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की हिम्मत देता रहा।इसके बाद परिवार अमेरिका चला गया और यहीं से उनके करियर ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी। अमेरिका में उच्च शिक्षा और टेक इंडस्ट्री में मजबूत शुरुआत अमेरिका में उन्होंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।इसके बाद इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर्स किया।शिक्षा पूरी होते ही उन्होंने सेमीकंडक्टर और नेटवर्किंग इंडस्ट्री में कदम रखा।शुरुआत से ही उनकी गिनती तेज, निर्णायक और दूरदर्शी लीडर्स में होने लगी।

Cisco से Arista तक  करियर का बड़ा मोड़

करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने AMD और Fairchild Semiconductor जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया।इसके बाद Cisco से जुड़ना उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।यहां उन्होंने स्विचिंग डिवीजन को कंपनी का सबसे मजबूत बिजनेस बना दिया।फिर 2008 में उन्होंने Cisco छोड़कर अरिस्टा नेटवर्क्स संभाली—उस समय छोटी और सीमित संसाधनों वाली कंपनी आज दुनिया की टेक सुपरपावर बन चुकी है।

Hurun India: प्रेरणा का नया चेहरा  भारतीय मूल की महिलाओं के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि

जयश्री उल्लाल सिर्फ सबसे अमीर भारतीय मूल की CEO ही नहीं,बल्कि उन लाखों युवाओं और महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं जो सपने देखते हैं और उन्हें पाने का साहस रखते हैं।उनकी सफलता इस बात की मिसाल है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत और दूरदर्शी नेतृत्व किसी भी मंजिल को हासिल कर सकता है।सिलिकॉन वैली से लेकर भारत तक—हर जगह एक ही नाम चर्चा में है:जयश्री उल्लाल उन्होंने साबित कर दिया कि भारतीय मूल की प्रतिभा आज दुनिया की टेक लीडरशिप का भविष्य तय कर रही है।

ये भी पढ़े…हरिद्वार में गोलियों की बरसात… गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत, 750 करोड़ के राज पर बड़ा सवाल!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल