Uttar Pradesh News: मुज़फ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश के बाद मामला गंभीर हो गया है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय खुशबू कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष 1 जून को बड़े रीति-रिवाज़ से हुई थी। शादी के अभी मुश्किल से कुछ महीने ही बीते थे कि खुशबू की मौत की खबर ने मायके पक्ष को टूटकर रख दिया।परिजनों का आरोप है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या है। खुशबू के पिता और परिजनों ने पति, सास-ससुर और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने और मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि पहले गला दबाकर हत्या की गई, फिर मामले को आत्महत्या या सामान्य मौत का रूप देने का प्रयास किया गया।
Uttar Pradesh News: घटना के बाद हड़कंप, पुलिस टीम मौके पर पहुँची — पति हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे घर की तलाशी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। वहीं, शुरुआती कार्रवाई में पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। फिलहाल अन्य परिजनों पर भी निगरानी रखी जा रही है।शादी के बाद बदल गया ससुराल वालों का व्यवहार — परिजनों का बड़ा खुलासा मृतका के पिता और भाई ने बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही समय बाद ससुराल वालों की मांगें बढ़ने लगीं। परिजनों के अनुसार:महंगी गाड़ी की मांग फ्लैट प्रॉपर्टी खरीदने का दबाव अतिरिक्त नकद रकम लाने की ज़िदइन मांगों को पूरा न कर पाने पर खुशबू पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना बढ़ती चली गई। परिवार का कहना है कि खुशबू अक्सर फोन पर अपनी पीड़ा बताती थी, लेकिन सामाजिक मर्यादा और रिश्ते बचाने के दबाव में वह सब कुछ सहती रही।
Uttar Pradesh News: FSL टीम पहुँची, घर से जुटाए गए अहम साक्ष्य मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम (FSL) को भी मौके पर बुलाया। टीम ने कमरे की बारीकी से जांच की, कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और फोटो व वीडियो डाक्यूमेंटेशन किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि:पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट होगा हत्या , आत्महत्या या दूसरी शक्ल देने की आशंका सहित सभी बिंदुओं पर जांच जारी हैइलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, कॉल डिटेल्स और पड़ोसियों के बयान भी लिए जा रहे हैं
मायके वालों का दर्द हमारी बेटी को साजिश के तहत मार दिया गया
खुशबू के परिवार के मुताबिक, शुक्रवार रात अचानक फोन आना और यह कहना कि ‘आपकी बेटी जलकर मर गई’, फिर मौके पर पहुँचने पर लाश पर जलने का कोई निशान न मिलना, शक को गहरा कर देता है। परिजनों का कहना है कि जिस बेड पर शव मिला, वहीं पास में ग्लव्स पड़े थे, जो बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं।परिजनों ने साफ कहा है कि वे अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं और दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाकर रहेंगे।
Uttar Pradesh News: पुलिस का बयान — FIR दर्ज होगी, हर एंगल से जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि:शव बेड पर मिला था पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैपति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है परिजनों के लिखित आवेदन पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी इलाके में फैली सनसनी, समाज में दहेज प्रथा पर फिर उठा सवालयह मामला एक बार फिर दहेज लोभ और वैवाहिक अत्याचार जैसे संवेदनशील मुद्दों को सामने ला खड़ा कर गया है। एक खुशहाल जीवन के सपनों के साथ ससुराल गई बेटी की संदिग्ध मौत ने परिवार को तोड़ दिया है, जबकि इलाके में भी दुख और आक्रोश का माहौल है।अब सभी की नज़र पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर है… सच सामने आने का इंतज़ार जारी
ये भी पढ़े: न सत्या नडेला , न सुंदर पिचाई Hurun India Rich List में इस CEO ने मारी बाज़ी







