Nawada News: नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के बजरंगबली चौक स्थित चौराहे पर शनिवार की शाम को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के तत्वावधान में बंगलादेश में हो रहे हिंन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में बंगलादेश के प्रधानमंत्री यूनूस एवं वहां के सरकार के विरुद्ध पुतला दहन कर कड़ा प्रतिकार दर्ज किया गया।
लोकतंत्र में सभी धर्म, जाति के लोगों को जीने का अधिकार
इस दौरान रजौली विधायक विमल राजवंशी ने बताया कि लोकतंत्र में सभी धर्म,सभी जाति,संप्रदाय के लोगों को जीने का अधिकार है,जिस तरह से वहां की सरकार ने स्थानीय हिंदुओं के प्रति निर्ममता पूर्वक, अमावनीय व्यवहार कर रहा है,जो सही नहीं है। वहीं, भाजपा जिला महामंत्री गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि जिस तरह से बंगलादेश की सरकार ने वहां के हिंदुओं के प्रति कायरता पूर्वक हमला कर जघन्य रुप से निर्ममता पूर्वक मारपीट किया जा रहा है,जो सही नहीं है।इसी का प्रतिकार हम सबों ने आज किया है।

Nawada News: तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान
बजरंगदल के प्रखंड संयोजक पिंटू कुमार वर्मा ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और दीपू चंद्र दास की हत्या के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आवाह्न पर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही बांग्लादेशी हिंदुओं को सीएए के तहत भारत में रखने के प्रबंध की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश समेत पूरे विश्व में हिंदू प्रताड़ना का मुख्य कारण हिंदुओं का एकजुट ना होना है। संयोजक ने इस तरह के कायरता पूर्ण हमले का विरोध किया एवं बांग्लादेश के तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
सैकड़ों संगठन के लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर रजौली भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता रंजन कुमार बब्लू, बंटी सिंह, सुरेश मालाकार, देवेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, धनंजय वर्णवाल,अरविंद विश्वकर्मा,सूरज कुमार मनोज बरहपूरिया, नवीन कुमार, विजय आर्या, अनुज कुमार, सुरेश मालाकर, ऋषि कपूर, बादल राजवंशी, नीरज कुमार मंटू, सुनील कुमार, अरविंद विश्वकर्मा, दिनेश पांडेय, देवेन्द्र प्रसाद दीवान, विनोद आर्या सैकड़ों संगठन के लोग उपस्थित थे।
Report By: ऋषभ कुमार
ये भी पढ़े… हापुड़ में 2.58 लाख नाम मतदाता सूची से बाहर, 31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट







