Nawada News: रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम के पार स्थित पिपरा-परतौनिया गांव में शुक्रवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब लगभग 50 फीट गहरे गड्ढे में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को मिली। शव की स्थिति देख गांव में दहशत का माहौल बन गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना रजौली थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, पीएसआई सचिन कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शव किसी विक्षिप्त व्यक्ति का है, जिसकी मौत गड्ढे में गिरने के कारण हुई प्रतीत होती है।
Nawada News: गड्ढे से बाहर निकाला गया शव
दरअसल, आज शनिवार की सुबह पुलिस बलों के सहयोग से जेसीबी मशीन की मदद लेकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, नवादा भेज दिया गया। पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सुरक्षित रखते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए शव की तस्वीर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर साझा की जा रही है, ताकि कोई परिजन या परिचित उसकी पहचान कर सके।
थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मृतक की वेश-भूषा से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। आसपास के ग्रामीणों और रेलवे लाइन निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों से भी पूछताछ की गई, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि यदि 72 घंटे के भीतर मृतक की पहचान हो जाती है, तो शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, निर्धारित समय सीमा तक पहचान नहीं होने की स्थिति में प्रशासन द्वारा नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीणों में तरह-तरह की आशंकाएं भी देखी जा रही हैं। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
Report By: ऋषभ कुमार
ये भी पढ़े… बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध, रजौली में फूंका गया इस्लामी जेहाद का पुतला







