ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन, 5 रुपये में मिल रहा गरम और पौष्टिक भोजन

दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन, 5 रुपये में मिल रहा गरम और पौष्टिक भोजन

Rekha Gupta

Rekha Gupta: साउथ दिल्ली के नेहरू नगर में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। वजह रही दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन, जहां बेहद सस्ते दाम पर गरम और स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। कैंटीन के बाहर लंबी कतारें नजर आईं। रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर और झुग्गियों में रहने वाले लोग हाथ में कूपन लेकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कैंटीन के भीतर प्लेटों की खनक, खाने की खुशबू और आपसी बातचीत ने माहौल को जीवंत बना दिया।

25 दिसंबर को हुआ अटल कैंटीन का उद्घाटन

अटल कैंटीन का उद्घाटन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल हुईं। कैंटीन में अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल खट्टर, सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री आशीष सूद की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

Rekha Gupta: दिल्ली में एक साथ शुरू हुईं 45 अटल कैंटीन

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक साथ 45 अटल कैंटीन की शुरुआत की गई है। इन कैंटीनों में लोगों को सिर्फ 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कैंटीन में टेबल-कुर्सी की सुविधा है, जहां लोग आराम से बैठकर भोजन कर रहे हैं। कर्मचारी व्यवस्थित तरीके से भोजन परोसते नजर आ रहे हैं।

सीएम रेखा गुप्ता ने शेयर किया वीडियो, कही ये बात

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अटल कैंटीन का वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, “अटल कैंटीन में सिर्फ 5 रुपये में पौष्टिक और सम्मानजनक भोजन की व्यवस्था करके हम अपने मेहनतकश श्रमिकों और जरूरतमंद परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, मानवीय संवेदना और गरीब कल्याण की सोच से प्रेरित यह पहल आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का माध्यम बनेगी।”

 

ये भी पढ़ें… मेरठ के MIET कॉलेज में छत्राओं की भिड़ंत, कैंपस बना अखाड़ा, वीडियो वायरल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल