PM Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता की। इस उच्चस्तरीय सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र और राज्यों की प्राथमिकताओं को एक साझा मंच पर लाकर देश की समग्र विकास रणनीति को मजबूती देना रहा।
प्रशासनिक सुधारों, शासन की बेहतर प्रदर्शन पर व्यापक चर्चा
सम्मेलन के दौरान प्रशासनिक सुधारों, शासन की प्रभावशीलता और बेहतर प्रदर्शन पर व्यापक चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संवाद को “ज्ञानवर्धक” बताते हुए कहा कि देश के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए सुधार और परफॉर्मेंस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।सम्मेलन में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और शक्तिकांत दास, कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन, नीति आयोग के सदस्य तथा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव शामिल हुए।
PM Conference: “विकसित भारत के लिए मानव पूंजी”
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मुख्य सचिवों के साथ गवर्नेंस और सुधारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद हुआ, जिससे प्रशासनिक प्रणाली को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। इस वर्ष के सम्मेलन की थीम “विकसित भारत के लिए मानव पूंजी” रखी गई है। इसके अंतर्गत प्रारंभिक बाल शिक्षा, स्कूली शिक्षा, कौशल विकास, उच्च शिक्षा और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही राज्यों में डी-रेगुलेशन, प्रशासन में तकनीक के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत से जुड़े परियोजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
PM Conference: भारत के विकास को गति मिले
यह सम्मेलन नीति आयोग द्वारा केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के सहयोग से आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य मानव संसाधन की क्षमता को अधिकतम करने के लिए एक साझा रोडमैप तैयार करना है, जिससे भारत की दीर्घकालिक विकास गति को नई दिशा मिल सके।
जीवन साहस, करुणा और बलिदान का प्रतीक- मोदी
इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र प्रकाशोत्सव पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन साहस, करुणा और बलिदान का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को सत्य, न्याय और सेवा के मार्ग पर प्रेरित करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने पटना साहिब यात्रा की स्मृतियां भी साझा कीं, जिनमें वे गुरुद्वारे में प्रार्थना करते और लंगर सेवा में भाग लेते नजर आए।
ये भी पढ़े… बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या ‘साजिश का हिस्सा’, आईएसआई की भूमिका का लगाए आरोप – साजिद रशीदी







