Paush Purnima 2026: हर महीने कुछ ऐसे खास अवसर होते हैं, जब यदि आप विशेष उपाय करते हैं, तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का आगमन होता है। नया साल शुरू होने वाला है और नए साल की शुरुआत में ही पौष पूर्णिमा पड़ने वाली है। 2 और 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन यदि आप ये कुछ कार्य करते हैं, तो यह आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।
पौष पूर्णिमा पर स्नान और दान का पुण्य फल
बता दें कि पौष पूर्णिमा की शुरुआत 2 जनवरी की शाम से होगी और इसका व्रत भी 2 जनवरी को ही रखा जाएगा। वहीं, 3 जनवरी को स्नान और दान किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इस दिन आपको कौन-कौन से कार्य करने चाहिए।

पौष पूर्णिमा के दिन आप किसी भी पवित्र नदी के घाट पर जा सकते हैं। वहां स्नान करने के पश्चात जरूरतमंदों को दान करें। मान्यता है कि इस दिन दान करने से घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और समृद्धि का वास बना रहता है। साथ ही, इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से आत्मा शुद्ध होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा में सूर्य-चंद्र पूजा का विशेष महत्व
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्य देव की आराधना करें और शाम के समय चंद्र देव की पूजा करें। ऐसा करने से पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। यही नहीं, यदि आपकी कुंडली में सूर्य और चंद्र की स्थिति कमजोर है, तो वह भी मजबूत होती है और आत्मा व मन के बीच संतुलन बनता है।
पौष पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा से आर्थिक लाभ
पौष पूर्णिमा की शाम के समय माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करना बहुत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन ही माता लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं। इसलिए यदि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाए, तो घर में सुख-शांति बनी रहती है और आर्थिक परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां लोक मान्यताओं के आधार पर साझा की गई हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
ये भी पढ़े…माघ मेला 2026: माघ मेले में ये 5 दान बदल सकते हैं आपका भाग्य, श्रद्धा, स्नान और दान का महापर्व







