Mp news: आगर मालवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित प्रसिद्ध वासूपूज्य तारक धाम जैन मंदिर में देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें चोर चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
दान पेटियां तोड़कर नकदी ले उड़े चोर
जानकारी के मुताबिक, रात के समय दो बदमाश मंदिर परिसर में दाखिल हुए और कुछ ही मिनटों में दो दान पेटियों को तोड़ दिया। चोर दान पेटियों से नकदी निकालते हुए कैमरे में कैद हो गए। अनुमान है कि इस चोरी में करीब एक लाख रुपये से अधिक की राशि ले जाई गई है।
Mp news: CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।
Mp news: इलाके में दहशत, पुलिस पर उठे सवाल
मंदिर में हुई इस चोरी के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अपराधियों में पुलिस का डर खत्म होता नजर आ रहा है। इस घटना ने स्थानीय पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
श्रद्धालुओं में आक्रोश, जल्द गिरफ्तारी की मांग
खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और चोरी की गई राशि बरामद करने की मांग की है। अब देखना होगा कि आगर मालवा पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और चोरों तक कब तक पहुंच पाती है।
यह भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को मिल सकती है बड़ी राहत, कीमतें घटने के संकेत







