Punjab News: अमृतसर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी और सप्लाई में सक्रिय था।
सीमा पार से हो रही थी तस्करी
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के तार पाकिस्तान में बैठे तस्करों से जुड़े थे। ड्रोन और अन्य माध्यमों से सीमा पार से नशीले पदार्थ भारत भेजे जाते थे। गिरफ्तार आरोपी खेप को रिसीव कर उसे अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे। इससे युवाओं में नशे की लत तेजी से फैल रही थी।
Punjab News: बरामदगी और तकनीकी सबूत
पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नकदी बरामद की है। मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड से कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस को शक है कि ड्रग्स से कमाई गई रकम हवाला नेटवर्क के जरिए भेजी जा रही थी।
जांच तेज, और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ के दौरान पूरे नेटवर्क और सीमा पार कनेक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।







