Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को आवश्यक जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस रवैये से सीमा सुरक्षा से जुड़ी अहम परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं।
सीएम को भेजीं सात चिट्ठियां
अमित शाह ने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब तक सात पत्र लिखे हैं। इन पत्रों में बीएसएफ के लिए जमीन उपलब्ध कराने और केंद्र सरकार के साथ सहयोग की अपील की गई, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Amit Shah: सीमा सुरक्षा पर असर
गृह मंत्री ने कहा कि जमीन नहीं मिलने के कारण सीमा चौकियों, फेंसिंग और अन्य सुरक्षा ढांचे के निर्माण में बाधा आ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि बंगाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा संवेदनशील है और यहां समन्वय की कमी से घुसपैठ, तस्करी और सीमा पार अपराधों का खतरा बढ़ सकता है।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति न हो
अमित शाह ने कहा कि सीमा सुरक्षा राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है। उन्होंने बंगाल सरकार से राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग करने की अपील की और कहा कि केंद्र सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें…अमृतसर में पाकिस्तान कनेक्शन वाला ड्रग्स गिरोह बेनकाब







