ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » यूपी में SIR की समय सीमा बढ़ी, 6 मार्च को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

यूपी में SIR की समय सीमा बढ़ी, 6 मार्च को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

Up Sir Date

Up Sir Date: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग ने कार्यक्रम में बदलाव किया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर एसआईआर की संशोधित तिथियां जारी की हैं। अब मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा, जबकि अंतिम सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित होगी।

अब क्या है दावे-आपत्तियों की अवधि?

संशोधित कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी से 6 फरवरी तक मतदाता सूची में दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। वहीं, 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे-आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। आयोग का कहना है कि इस प्रक्रिया से मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाया जाएगा।

Up Sir Date: कितने मतदाताओं के नाम कटने की संभावना?

जानकारी के अनुसार, एसआईआर प्रक्रिया के तहत प्रदेश में लगभग 2.8 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। इनमें 1.26 करोड़ स्थानांतरित मतदाता, 46 लाख मृत मतदाता, 23.70 लाख डुप्लीकेट वोटर और 83.73 लाख अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 9.57 लाख अन्य श्रेणी के मतदाताओं के नाम भी हटाए जाने की संभावना है।

नोटिस और दस्तावेज सत्यापन पर रहेगा जोर

करीब 1.11 करोड़ मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, जिन्हें अपनी पात्रता साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने होंगे। चुनाव आयोग द्वारा मान्य 13 दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम बरकरार रखा जा सकेगा। इस पूरी प्रक्रिया में बीएलओ और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कराया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश रहे।

ये भी पढ़ें…पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में पत्रकार अभिषेक शांडिल्य के साथ धक्का-मुक्की, कैमरा तोड़ा गया

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल