Bihar news: जमुई में बुधवार सुबह उस वक्त राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब शहर के कई प्रमुख स्थानों पर जमुई के सांसद अरुण भारती के ‘लापता’ होने से जुड़े पोस्टर चिपके हुए पाए गए। ये पोस्टर केकेएम कॉलेज के मुख्य द्वार, रजिस्ट्री ऑफिस और कचहरी चौक के पास लगे थे। इस घटना से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर का वीडियो
लापता सांसद के पोस्टर चिपके होने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि सूचना मिलते ही पोस्टरों को हटा दिया गया, लेकिन उससे पहले उनकी तस्वीरें लोगों के मोबाइल में कैद हो चुकी थीं। सोशल मीडिया पर लोग इस पूरे मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Bihar news: राजनीतिक संदेश से जोड़कर देखे जा रहे पोस्टर
पोस्टरों में जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती को ‘लापता’ बताया गया है। अरुण भारती केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा हैं। पोस्टर सामने आने के बाद इसे एक राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
Bihar news: दो महीने से क्षेत्र से नदारद बताए जा रहे सांसद
बताया जा रहा है कि सांसद अरुण भारती पिछले करीब दो महीने से जमुई नहीं आए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के सिलसिले में वे आखिरी बार जमुई पहुंचे थे। इसके बाद से क्षेत्र में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी भी बताई जा रही है।
पोस्टर लगाने वालों का अब तक नहीं चला पता
Bihar news: फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पोस्टर किसने और किस मकसद से चिपकाए। इस पूरे मामले को लेकर न तो सांसद अरुण भारती की ओर से और न ही उनकी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रशासन भी मामले की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र को मिले नए डीजीपी, सदानंद दाते संभालेंगे कमान







