New Year 2026: दुनिया भर में नए साल का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, अपने-अपने अंदाज में लोग नया साल बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं।और आने वाले साल का स्वागत कर रहे हैं। भारत में भी आधी रात को नए साल के स्वागत का जश्न मनाया गया।
नए साल का भव्य उत्सव
इसी के साथ प्रसिद्ध मंदिरों में लोगों की लंबी लाइन भी देखने को मिली देशभर में लोग भगवान के आशीर्वाद के साथ आने वाले साल की शुरुआत करना चाहते हैं। जिसकी झलक मंदिरों में देखने को मिल रही है। उज्जैन के महाकाल, वैष्णो देवी, खाटू श्याम, बांके बिहारी, हरिद्वार, काशी आदि जैसे हर तीर्थ स्थलों पर लाखों की श्रद्धालु लंबी लाइन में लगे हुए है। नए साल की मौके पर मंदिरों में भव्य तैयारी भी की गई थी, भीड़ को देखते हुए दर्शन का समय भी बढ़ा दिया गया है। अयोध्या में लंबी लाइन को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए 10 सेकंड का समय दिया जा रहा है।

New Year 2026: अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़
साल के आखिरी दिन अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की दूसरी वर्षगांठ का मौका भी था। जिस वजह से वहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तों की भीर राम मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, अंगद टीला, हनुमानगढ़ी, रामपथ और सरयू घाट पर देखने को मिल रही है।
काशी में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे
वही नए साल के अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बच्चे, युवा से लेकर बुजुर्ग तक दर्शन करने के लिए पहुंचे है। वाराणसी के घाटों से लेकर मंदिरों तक भक्तों की भीड़ नजर आ रहे हैं। हर ओर भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे है। इसी के साथ साल 2025 में बाबा विश्वनाथ के दरबार रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे है। बता दें, यहां करीब 15 करोड़ से भी अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए हाजिरी लगाई है। नए साल के अवसर पर वाराणसी में इस बार हमेशा से 10 गुना ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।

मथुरा वृंदावन में आस्था सैलाब
वैसे भी पूरे ही साल मथुरा वृंदावन हजारों और खास अवसरों पर लाखों की भीड़ देखते को मिलती है। लेकिन आने वाले साल की खुशी में तो भक्तों की इतनी भीड़ है कि शहर में पैर रखने की जगह तक नहीं है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए शहर में गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह बैन कर दी है लेकिन फिर भी रास्तों पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है। इसी वजह से बांके बिहारी जी के मंदिर में दर्शन की टाइमिंग को भी बढ़ाई गई है।
महाकाल मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, हरिद्वार में दर्शन
उज्जैन के महाकाल मंदिर में आधी रात से ही भोलेनाथ का अभिषेक और भस्म आरती के दर्शन के लिए काफी श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसी के साथ मुंबई के स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भी दर्शन के लिए भक्त की लंबी कतार में खड़े नजर आ रहे हैं।
हरिद्वार में भी भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है, जहां लाखों लोग दर्शन करने पहुंचे हैं। आने वाले साल का स्वागत सभी गंगा स्नान कर भगवान के आशीर्वाद से करना चाहते है। इसी के साथ मां मनसा देवी मंदिर में भी माता रानी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु घंटों से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े…अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, अमित शाह और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं







