Bijnor News: बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में बुधवार की देर शाम लोगों ने एक खौफनाक नजारा देखा जब रेलवे स्टेशन मार्ग पर चल रहीं वूलेन सेल में खरीदारी कर रही एक युवती की गर्दन पर अचानक एक युवक ने चाकू रख दिया। युवक ने सेल संचालक से मौके पर ही एक लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर सनसनी फैला दी।
मामले में चश्मदीदों ने क्या बताया?
यह डराने वाली वारदात स्टेशन मार्ग स्थित स्टेट बैंक शाखा के पास लगी दिल्ली धमाका वूलेन सेल में हुई। चश्मदीदों के अनुसार, शाम करीब सात बजे युवती अपनी दो सहेलियों के साथ गर्म कपड़े खरीद रही थी तभी शॉल ओढ़े एक युवक ने पीछे से आकर उसे पकड़ लिया और गले पर चाकू लगाकर धमकाने लगा। युवक लगातार चिल्ला रहा था कि अगर कोई पास आया तो वह युवती का गला काट देगा। सड़क पर अफरा-तफरी फैल गई और कुछ ही पल में वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

Bijnor News: नशे में धुत था युवक
इसी बीच गश्त पर निकले सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बिना देर किए मोर्चा संभाला और घेराबंदी कर युवक को काबू में ले लिया। इस दौरान झड़प में युवती के गले पर हल्की खरोंच आ गई, लेकिन उसे सकुशल छुड़ा लिया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से भीड़ ने राहत की सांस ली। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान बाराबंकी निवासी युवक के रूप में हुई जो नशे में धुत था और लगातार कह रहा था कि मुझे जेल जाना है। बताया जा रहा है कि वह शाम को ही ट्रेन से नजीबाबाद पहुंचा था और कुछ देर भटकने के बाद इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे डाला।
सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है या किसी अन्य वजह से उसने यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की फुर्तीली कार्रवाई की सराहना की।
ये भी पढ़े… लखीमपुर का ‘नौरंगाबाद चौराहा’ बना मुसीबत का टापू! अवैध ई-रिक्शा और अतिक्रमण के जाल में फंसी शहर की रफ्तार







