Anupam Kher: बॉलीवुड में नए साल के स्वागत का जश्न मनाया जा रहा है। कोई अपने परिवार के साथ समय बिता रहा है, तो कोई मंदिरों में माथा टेक कर आशीर्वाद ले रहा है। वहीं अनुपम खेर ने साल के पहले दिन ये तय कर लिया है कि वे कैसे अपने पूरे साल को बेहतरीन बनाने वाले हैं। उन्होंने कुछ चीजों को फैंस के साथ इस उम्मीद से शेयर किया है कि वे भी इन चीजों को अपनी जिंदगी में अपनाएं।
अनुपम ने लिए ये संकल्प
दरअसल, अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने गरीबों की मदद से लेकर दुनिया के बोझ को अपने कंधों पर न उठाने का संकल्प लिया है। वीडियो में वे कहते हैं, “जिंदगी के हर गुजरते साल में कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है और मैंने साल 2025 से जो सीखा है और साल 2026 में जो चीजें लागू करूंगा, वो ये छोटी-छोटी चीजें हैं।”अभिनेता ने खुद पर ज्यादा बोझ न महसूस करने, गरीबों की मदद करने, सब्जी या फेरी वाले से मोल भाव न करने और गलत लोगों के सुधारने की जिम्मेदारी खुद पर न लेने की बात की है। उनका कहना है कि किसी को सुधारने की न तो हमारी जिम्मेदारी होती है और न ही अधिकार। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हर गुज़रा हुआ साल कुछ न कुछ सीखा कर जाता है और जो सीख हमें मिलती है, अगर हम उसे नये साल में लागू करें तो अच्छा होगा भी और शायद लगेगा भी। तो मैंने जो 2025 में सीखा, इसे मैं 2026 में अपनी जिंदगी में लागू करना चाहूंगा।”
LIFE LESSONS FOR 2026: 😍🤓
हर गुज़रा हुआ साल कुछ न कुछ सीखा कर जाता है।और जो सीख हमें मिलती है! अगर हम उसे नये साल में लागू करें तो अच्छा होगा भी और शायद लगेगा भी। तो मैंने जो 2025 में सीखा, इसे मैं 2026 मैं अपनी ज़िंदगी में लागू करना चाहूंगा।इनमें से कुछ बातें शायद आपको भी… pic.twitter.com/ZPTxaRTqCE— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2026
Anupam Kher: नववर्ष की शुभकामनाएं कविता वायरल
उन्होंने आगे लिखा, “इनमें से कुछ बातें शायद आपको भी महसूस हों और आपके काम भी आएं। आप सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु आपके जीवन को सुखमय एवं शांतिपूर्वक रखें। आप अपने लिए, अपने परिवार के लिए, समाज के लिए और देश के लिए अच्छा सोचें और अच्छा करें।” अभिनेता बीते तीन दिन से लगातार सोशल मीडिया पर नववर्ष की शुभकामनाएं कविता और संदेशों के जरिए दे रहे हैं। फैंस को भी उनके द्वारा लिखी या पढ़ी गई कविता बेहद पसंद आती है। उन्होंने बीते दिन ‘प्रिय दिसम्बर!! तुम जा रहे हो!!’ नाम की कविता सुनाई थी, जिसे उनके दोस्त ने लिखकर उन्हें भेजा था। पंक्ति की हर लाइन खुशियों और सौगातों से भरी थी।
ये भी पढ़े… बिजनौर में सनसनी, खरीदारी कर रही युवती की गर्दन पर चाकू रख मांगे एक लाख, पुलिस ने किया ड्रामाई रेस्क्यू







