Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के थाना उचौलिया क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। खैराबाद (सीतापुर) से शाहजहाँपुर जा रही 23 भैंसों से लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में 12 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 भैंसों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीसीएम जैसे ही उचौलिया थाना क्षेत्र के सुनौवा हाल्ट और हिमालया ढाबे के बीच पहुँची, चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में जा पलटा। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही सामाजिक संस्था ‘सेवा का जुनून’ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी पूरी तत्परता के साथ राहत कार्य में सहयोग किया। शुरुआती प्रयासों में चार भैंसों को जीवित बाहर निकाला गया।
Lakhimpur Kheri: हाइड्रा मशीन से चला रेस्क्यू अभियान
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हाइड्रा मशीन मंगाई गई। डीसीएम में बंधी रस्सियों को काटकर वाहन को हाइड्रा की मदद से सीधा किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कुल 11 भैंसों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस हादसे में 12 भैंसों की मौत हो गई।
घायल चालक को जिला अस्पताल भेजा गया
हादसे में डीसीएम में सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसके पैर में गंभीर फ्रैक्चर पाए जाने पर ‘सेवा का जुनून’ टीम द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल शाहजहाँपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही उचौलिया थाना पुलिस और एनएचएआई (NHAI) की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने मृत पशुओं के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने ‘सेवा का जुनून’ संस्था की त्वरित कार्रवाई, मानवता और निस्वार्थ सेवा भाव की सराहना की।
Report By: संजय कुमार
ये भी पढ़े… मेडिकल कॉलेज खीरी में जटिल सर्जरी सफल, 5 डॉक्टरों की टीम ने बचाई 17 वर्षीय किशोर की जान







