West bengal: गुरुवार को साल के पहले ही दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में पिता, मां और बेटे की मौके पर ही जान चली गई। बताया जा रहा है कि बेटा मुंबई में काम करता था और उसे फ्लाइट पकड़ाने के लिए परिवार दुर्गापुर से एक छोटी चार पहिया गाड़ी से कोलकाता जा रहा था।
कैसे हुआ हादसा
गुरुवार को पूर्व बर्धमान जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर जोतराम इलाके में चालक के नियंत्रण खो देने से उनकी चार पहिया गाड़ी सामने चल रहे एक तेल टैंकर से जा टकराई। टक्कर के बाद टैंकर के पीछे लगे लोहे के हिस्से में कार फंस गई। इसी हालत में टैंकर कार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।
West bengal: पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बरामद कर बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
मृतकों की पहचान और घायल चालक
West bengal: मृतकों की पहचान शेख मोहम्मद मुर्शेद (55), रेजिना खातून (51) और शेख शाहनवाज़ (27) के रूप में हुई है। वे दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में फिर हिंदू पर भीड़ का हमला, 15 दिनों में दूसरी जिंदा जलाने की घटना







