J/k news: जम्मू-कश्मीर में एक घरेलू क्रिकेट लीग मैच के दौरान विवाद खड़ा हो गया है। जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग में JK11 टीम की ओर से खेल रहे क्रिकेटर फुरकान भट्ट ने बैटिंग के दौरान अपने हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडा लगाया। यह मामला सामने आने के बाद जम्मू ग्रामीण पुलिस ने फुरकान भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही लीग के आयोजक जाहिद भट्ट से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे।
मैच के दौरान झंडा लगाने से बढ़ा विवाद
बुधवार को खेले गए इस घरेलू लीग मैच में जैसे ही फुरकान भट्ट हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडे के साथ मैदान में उतरे, मामला चर्चा में आ गया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर इसे लेकर आपत्ति जताई गई, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया।
J/k news: फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत का संतुलित रुख
इजराइल-हमास युद्ध को लेकर भारत का रुख संतुलित रहा है। भारत ने फिलिस्तीन के अधिकारों और टू-नेशन थ्योरी का समर्थन किया है, लेकिन हमास जैसे आतंकी संगठनों की कड़ी निंदा भी की है। भारत सरकार ने गाजा में आम नागरिकों की मौत पर चिंता जताई और मानवीय आधार पर दवाइयां व मदद भी भेजी है।
गाजा में जंग की भयावह स्थिति
J/k news: 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग को दो साल से ज्यादा हो चुके हैं। अब तक 67 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं। गाजा की 98% खेती योग्य जमीन बंजर हो चुकी है और 23 लाख आबादी में से 90% लोग बेघर हैं। यूएन के मुताबिक, गाजा अब एक शहर नहीं बल्कि जिंदा बचे लोगों का कैंप बन चुका है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर से टकराई छोटी कार, 3 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल







