ख़बर का असर

Home » Uncategorized » Uttar Pradesh News: 24 से 26 जनवरी तक लखनऊ में गूंजेगी यूपी की शौर्य-गाथा

Uttar Pradesh News: 24 से 26 जनवरी तक लखनऊ में गूंजेगी यूपी की शौर्य-गाथा

24–26 जनवरी: लखनऊ में गूंजेगी यूपी की शौर्य-गाथा

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश दिवस 2026 को भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रच देने वाला फैसला लिया है। इस बार 24 से 26 जनवरी तक मनाया जाने वाला यूपी दिवस राजधानी लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर अपने सबसे भव्य रूप में आयोजित होगा। यहां उत्तर प्रदेश की समृद्ध विरासत, परंपराएं, इतिहास और उपलब्धियों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।

Uttar Pradesh News: हर जिले में धूम, यूपी की पहचान गूंजेगी

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी जिलों में यूपी दिवस भव्य तरीके से मनाया जाए। साथ ही ग्रेटर नोएडा के शिल्पग्राम और गौतमबुद्ध नगर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि जनता प्रदेश के गौरव से सीधे जुड़ सके।

 Uttar Pradesh News: विदेशों तक पहुंचेगी यूपी की सांस्कृतिक गूंज

सरकार ने यह भी तय किया है कि सिर्फ प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों और उन देशों में भी जहां बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, वहां भी यूपी दिवस मनाया जाएगा, ताकि यूपी की संस्कृति और पहचान का वैश्विक प्रचार-प्रसार हो सके।महापुरुषों को समर्पित होगा विशेष उत्सव इस बार के कार्यक्रमों में देश के महानायक सरदार वल्लभभाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों को समर्पित नाट्य प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वंदे मातरम् की गूंज और आनंद मठ से जुड़ी ऐतिहासिक झलकियां मुख्य आकर्षण होंगी।

यूपी की संस्कृति, गौरव और शक्ति का महाउत्सव

तीन दिन तक चलने वाला यह आयोजन सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की शक्ति, पहचान, संस्कृति और गौरव का विराट महापर्व होगा। यह प्रदेश की नई छवि सशक्त, समृद्ध, संस्कारित और आत्मगौरव से भरा उत्तर प्रदेश को पूरी दुनिया के सामने पेश करेगा। यूपी दिवस 2026 का यह आगाज़ साफ बताता है कि आने वाला समय उत्तर प्रदेश का है… और यूपी सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा बनने की ओर बढ़ चुका है।

ये भी पढ़े:​ नागरिकता बताने वाली ‘जादुई मशीन’: कौशांबी SHO के अनोखे टेस्ट ने सोशल मीडिया पर उड़ाया खाकी का मजाक

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल