ख़बर का असर

Home » Uncategorized » महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने वाला युवक गिरफ्तार, अजीब हरकतों से पुलिस भी रह गई सन्न

महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने वाला युवक गिरफ्तार, अजीब हरकतों से पुलिस भी रह गई सन्न

महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने वाला युवक गिरफ्तार, अजीब हरकतों से पुलिस भी रह गई सन्न

Bhopal News:  भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यह मामला सिर्फ चोरी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे छिपी मानसिकता ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कोलार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर उन्हें खुद पहनता और इस्तेमाल करता था।

Bhopal News: देर रात की संदिग्ध हलचल से खुला मामला

घटना कोलार इलाके की अमरनाथ कॉलोनी की है। यहां रहने वाले एक डेयरी संचालक ने पुलिस को बताया कि रात करीब 12:30 बजे उन्होंने अपने घर की बालकनी में किसी की परछाईं देखी। जब उन्होंने बाहर निकलकर शोर मचाया, तो एक युवक महिलाओं के कपड़े लेकर मौके से भाग निकला।

Bhopal News:श्रमिक कार्ड बना आरोपी की पहचान की वजह

भागते समय आरोपी से एक बड़ी चूक हो गई। उसका श्रमिक कार्ड वहीं गिर गया, जिसमें उसका नाम और पता दर्ज था। परिवार ने तुरंत यह कार्ड पुलिस को सौंप दिया। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने की योजना बनाई। पुलिस जब बताए गए पते पर पहुंची, तो आरोपी घर में सोता हुआ मिला। जांच के दौरान पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब देखा कि युवक चोरी किए गए महिलाओं के कपड़े पहने हुए था। यह दृश्य पुलिस टीम के लिए भी चौंकाने वाला था।जांच में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी पास की एक अन्य कॉलोनी में इसी तरह की चोरी कर चुका था। वहां से चुराए गए कपड़े गलती से किसी और घर में छूट गए थे, जिन्हें बाद में पुलिस को सौंपा गया। इससे साफ हो गया कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त था।

Bhopal News: पुलिस जांच में जुटी, मानसिक पहलू भी खंगाला जाएगा

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह ऐसा क्यों करता था और क्या उसने शहर के अन्य इलाकों में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। साथ ही उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Bhopal News:सोशल मीडिया पर उबाल, लोग बोले– गंभीर मामला

घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई यूजर्स ने इसे महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया, वहीं कुछ ने आरोपी के मानसिक इलाज की मांग की। पुलिस की तत्परता और सतर्कता की भी जमकर तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़े: कार हुआ, इज़हार रुका… नहर किनारे जीवन झुका

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल