Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शरियतपुर जिले में हिंदू दुकानदार खोकन चंद्र दास पर भीड़ ने हमला कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है, जबकि यह हाल के हफ्तों में चौथी ऐसी घटना है जो बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यको के प्रति चिंता बढ़ा रही है। नए साल की शुरुआत में ही बांग्लादेश से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। शरियतपुर जिले के दामुड्या इलाके में रहने वाले 50 साल के हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की शनिवार सुबह ढाका के नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट में मौत हो गई। तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे खोकन ने आखिरकार दम तोड़ दिया। डॉक्टर शाओन बिन रहमान ने बताया कि उनके शरीर का करीब 30% हिस्सा जल गया था, चेहरे और सांस की नली में गंभीर जख्म थे।
Bangladesh News: कैसे हुई यह क्रूर वारदात?
31 दिसंबर की रात को खोकन अपनी फार्मेसी बंद करके घर लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों के एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया। पहले धारदार हथियारों से हमला किया, फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जान बचाने के लिए खोकन सड़क किनारे तालाब में कूद गए। उनकी चीखें सुनकर आस-पास के लोग दौड़े आए, जिससे हमलावर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाकर पहले शरियतपुर अस्पताल पहुंचाया, फिर हालत बिगड़ने पर ढाका रेफर कर दिया।खोकन की पत्नी सीमा दास ने आंसुओं भरी आंखों से बताया, “वो रोज दुकान का पैसा लेकर घर लौटते थे। हमलावरों में से दो को उन्होंने पहचान लिया था, शायद इसलिए उन्हें जलाने की कोशिश की।” भतीजे-दामाद प्रांतो दास ने कहा, “परिवार को न्याय चाहिए। जिनकी पहचान हो गई है, उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाए। कोई अपराधी बचना नहीं चाहिए।”
Bangladesh News: हिंदू समुदाय पर हमलों का सिलसिला-
यह घटना बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा की कड़ी में एक और दर्दनाक अध्याय है। पिछले महीने ही मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास को झूठे ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला गया था। राजबाड़ी में अमृत मंडल को वसूली के बहाने जान से मार दिया गया। ये लगातार हमले अल्पसंख्यक समुदाय में डर और असुरक्षा की लहर पैदा कर रहे हैं।खोकन की मौत ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं – कब रुकेगा यह खौफनाक सिलसिला? परिवार की न्याय की गुहार और समुदाय की चिंता हमें सोचने पर मजबूर कर रही है कि बांग्लादेश में इंसानियत की रक्षा कब होगी?
ये भी पढ़े: यूपी में नकली सांप-बिच्छू गैंग का खौफनाक खेल उजागर
Written By: Arun Chourasiya







