ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » 6,6,6,6,6… विजय हजारे में हार्दिक पांड्या का तूफान, एक ओवर में जड़े 5 छक्के

6,6,6,6,6… विजय हजारे में हार्दिक पांड्या का तूफान, एक ओवर में जड़े 5 छक्के

विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने विदर्भ के खिलाफ मात्र 92 गेंदों में 133 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपने लिस्ट A करियर का पहला शतक जड़ा। संकट के समय उतरी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 5 छक्के उड़ाकर न्यूजीलैंड सीरीज के चयन से पहले अपनी शानदार फॉर्म का प्रमाण दिया।
Vijay Hazare Trophy: 6,6,6,6,6… विजय हजारे में हार्दिक पांड्या का तूफान, एक ओवर में जड़े 5 छक्के

Vijay Hazare Trophy: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ने के बाद, अब विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले ने आग उगलना शुरू कर दिया है। शनिवार, 3 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए पांड्या ने अपने लिस्ट A करियर का पहला यादगार शतक जड़ा।

Vijay Hazare Trophy: मुश्किल में थी टीम, फिर शुरू हुआ ‘पांड्या शो’

एक समय बड़ौदा की टीम गहरे संकट में नजर आ रही थी। महज 71 रनों के स्कोर पर टीम के 5 मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे नाजुक वक्त में हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने शुरुआत में संभलकर खेलते हुए पारी को बुना और 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन असली रोमांच अभी बाकी था।

Vijay Hazare Trophy: एक ओवर में कूटे 34 रन: रेखाड़े के खिलाफ मचाया तांडव

अर्धशतक पूरा करने के बाद हार्दिक ने अपना गियर बदला और विदर्भ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने अपनी अगली 50 रन की पारी मात्र 24 गेंदों में पूरी कर ली। पारी के 39वें ओवर में उन्होंने गेंदबाज रेखाड़े को निशाना बनाया और एक ही ओवर में 5 छक्के और 1 चौका जड़कर कुल 34 रन बटोर लिए। हार्दिक ने अपनी 133 रनों की पारी में कुल 11 छक्के और 8 चौके लगाए, जिसकी मदद से बड़ौदा ने 50 ओवर में 293 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

लिस्ट A क्रिकेट में हार्दिक का रिपोर्ट कार्ड

लिस्ट A क्रिकेट (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वनडे) में यह हार्दिक का अब तक का सबसे विध्वंसक प्रदर्शन माना जा रहा है। उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो:

कुल मैच: 119

कुल रन: 2,300 से अधिक

कुल विकेट: 110

अनुभव: भारत के लिए 94 वनडे, इंडिया ए के लिए 8 और बड़ौदा के लिए 17 मैच।

न्यूजीलैंड दौरे के चयन से पहले चयनकर्ताओं को दिया कड़ा संदेश

हार्दिक पांड्या की यह पारी ऐसे समय में आई है जब भारतीय चयनकर्ता आज ही न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं। चोट के कारण तीन महीने मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से वापसी की है, वह काबिले तारीफ है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्होंने 186.84 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाकर अपनी फिटनेस और फॉर्म का सबूत दिया था।

ये भी पढ़े…कनाडा में कैसे टैक्सी बनी ‘लेबर रूम’, भारतीय मूल के ड्राइवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल