ख़बर का असर

Home » Uncategorized » International News: यमन में बढ़ा सऊदी–यूएई तनाव

International News: यमन में बढ़ा सऊदी–यूएई तनाव

यमन में बढ़ा सऊदी–यूएई तनाव

International News: यमन एक बार फिर भीषण हिंसा की चपेट में आ गया है। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने पूर्वी यमन में हवाई कार्रवाई करते हुए यूएई समर्थित Southern Transitional Council (STC) से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया है। इन हमलों में कम से कम 20 अलगाववादी लड़ाकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिससे क्षेत्र में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है।

International News: कहां और कैसे हुए हमले?

सूत्रों के अनुसार, ये हवाई हमले हद्रामौत प्रांत के सेइयून और अल-खाशा इलाकों में किए गए। हमलों में एक सैन्य अड्डे और एक हवाई पट्टी को भारी नुकसान पहुंचा, जिसके बाद कई घंटों तक वहां उड़ान सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं।स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया और पूरे इलाके में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया।

International News: यूएई की वापसी के बाद बिगड़े हालात

इन घटनाओं से कुछ ही समय पहले संयुक्त अरब अमीरात ने यमन से अपनी आखिरी सैन्य टुकड़ी वापस बुलाने की घोषणा की थी। अबू धाबी का कहना था कि वह संघर्ष को कम करने और राजनीतिक समाधान को प्राथमिकता देना चाहता है।
हालांकि, यूएई समर्थित STC के ठिकानों पर हुए इन हमलों ने साफ कर दिया कि जमीन पर हालात अभी भी बेहद नाजुक हैं।

STC का आरोप: “धोखा दिया गया”

Southern Transitional Council के नेताओं ने सऊदी समर्थित बलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पहले शांतिपूर्ण तरीके से सैन्य ठिकानों को संभालने की बात की गई, लेकिन इसके तुरंत बाद हवाई हमले कर दिए गए।STC ने इसे अपनी “अस्तित्व की लड़ाई” बताते हुए कहा है कि वे दक्षिण यमन में कट्टरपंथ के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।

International News: सऊदी समर्थित प्रशासन की सफाई

वहीं, हद्रामौत में सऊदी समर्थित प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि यह अभियान किसी राजनीतिक संगठन के खिलाफ नहीं, बल्कि सैन्य ठिकानों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है।सऊदी सैन्य सूत्रों ने चेतावनी दी है कि अगर STC के लड़ाके पीछे नहीं हटे, तो आगे भी कार्रवाई जारी रह सकती है।

यमन युद्ध: एक दशक से जारी संकट

यमन का संघर्ष करीब दस साल पुराना हो चुका है। दिलचस्प बात यह है कि सऊदी अरब और यूएई एक ही गठबंधन में होने के बावजूद अलग-अलग स्थानीय गुटों का समर्थन करते रहे हैं।उत्तर यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोही अब भी मजबूत हैं, जबकि दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में सत्ता और नियंत्रण को लेकर लगातार टकराव जारी है।यमन की धरती पर बहता खून यह दिखाता है कि क्षेत्रीय राजनीति, गठबंधन के भीतर मतभेद और स्थानीय गुटों की महत्वाकांक्षाएं इस संघर्ष को और जटिल बना रही हैं। सऊदी-यूएई के बीच बढ़ता अविश्वास न सिर्फ यमन बल्कि पूरे मध्य-पूर्व की स्थिरता के लिए खतरे की घंटी है।

ये भी पढ़े:पहाड़ियों में गूंजी बस की आवाज़, तुमन गांव में पहली बार पहुंची रोडवेज सेवा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल