ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » दिल्ली वासियों को नए साल का तोहफा, 15 महीने मिलेगी मुफ्त चीनी

दिल्ली वासियों को नए साल का तोहफा, 15 महीने मिलेगी मुफ्त चीनी

नए साल पर दिल्ली सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट ने जनवरी 2026 से मार्च 2027 तक 15 महीनों के लिए मुफ्त चीनी वितरण को मंजूरी दी है।
Rekha Gupta:

Rekha Gupta: नए साल के अवसर पर दिल्ली सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत जनवरी 2026 से मार्च 2027 तक कुल 15 महीनों के लिए मुफ्त चीनी वितरण को मंजूरी दी गई है। इस निर्णय को दिल्ली सरकार की गरीब-हितैषी नीतियों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

हर महीने एक किलो पैक्ड चीनी मुफ्त

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत दिल्ली के सभी एएवाई कार्डधारकों को हर महीने एक किलो चीनी निशुल्क दी जाएगी। खास बात यह है कि अब चीनी पैक्ड और मानक ब्रांडिंग वाले पैकेट में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे गुणवत्ता और तौल दोनों सुनिश्चित हो सकें। सरकार का उद्देश्य है कि कमजोर वर्ग को न सिर्फ खाद्य सुरक्षा मिले, बल्कि स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण सामग्री भी उपलब्ध हो।

Rekha Gupta: खुली चीनी से मिलेगी निजात

कैबिनेट के अनुसार, वर्तमान में उचित मूल्य दुकानों पर खुली चीनी का वितरण होता है, जिससे धूल-मिट्टी, नमी, कीटाणुओं और कम तौल जैसी शिकायतें सामने आती रही हैं। अब पैक्ड चीनी मिलने से स्वच्छता, सुरक्षित भंडारण और सही मात्रा की गारंटी मिलेगी। इससे लाभार्थियों को काफी सुविधा होगी और वितरण व्यवस्था भी अधिक पारदर्शी बनेगी।

65 हजार से ज्यादा परिवारों को सीधा लाभ

इस योजना के दायरे में दिल्ली के 65,883 एएवाई परिवार आएंगे, जिन्हें प्रति कार्ड प्रति माह एक किलो चीनी दी जाएगी। जब तक ब्रांडेड पैकेट के लिए नया टेंडर अंतिम रूप से स्वीकृत नहीं हो जाता, तब तक मौजूदा व्यवस्था के तहत वितरण जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण के विजन के अनुरूप काम कर रही है। अटल कैंटीन, मुफ्त राशन, स्वास्थ्य सुविधाएं और पक्के मकान जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद नागरिक बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे।

ये भी पढ़ें…पूर्व बर्धमान: गुटबाज़ी के चलते ढाई साल से बंद तृणमूल का पार्टी कार्यालय

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल