Thrissur Fire: तमिलनाडु के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पास स्थित टू-व्हीलर पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई। इस हादसे में पार्किंग में खड़ी 200 से अधिक मोटरसाइकिलें और स्कूटर जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।
सुबह 6:45 बजे भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले सुबह करीब 6:45 बजे देखी गई। कुछ ही पलों में आग की लपटों ने पूरे पार्किंग क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। रोजाना यहां करीब 500 से अधिक दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं, जिससे नुकसान का दायरा और बढ़ गया।
Thrissur Fire: दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू
अधिकारियों का कहना है कि पार्क की गई गाड़ियों में मौजूद ईंधन के कारण आग तेजी से फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में सैकड़ों वाहन जलकर राख में बदल गए, जबकि कई अन्य को आंशिक नुकसान पहुंचा। सूचना मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। कई फायर टेंडर की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग बुझने के बाद भी काफी देर तक इलाके में घना धुआं बना रहा।
वाहन मालिकों में मायूसी
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वाहन मालिक स्टेशन पहुंचे, लेकिन अपनी गाड़ियां जलकर खाक देख वे मायूस हो गए। अधिकारियों के अनुसार, क्षतिग्रस्त और पूरी तरह जली गाड़ियों की सटीक संख्या का आकलन किया जा रहा है।
Thrissur Fire: आग के कारणों की जांच जारी, ट्रेन सेवाएं रहीं सामान्य
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट, फ्यूल लीक या किसी अन्य तकनीकी कारण की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच के लिए रेलवे स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस घटना का ट्रेन संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही। प्रशासन ने प्रभावित वाहन मालिकों को आश्वासन दिया है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… उन्नाव रेप केस में बड़ा मोड़: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक, सेंगर की जमानत पर ब्रेक







