ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » तमिलनाडु में अमित शाह की जनसभा आज, ड्रोन पर प्रतिबंध, बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू

तमिलनाडु में अमित शाह की जनसभा आज, ड्रोन पर प्रतिबंध, बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी की रविवार शाम होने वाली आखिरी जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। पुदुकोट्टई जिले में आयोजित इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

Amit Shah Rally: तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी की रविवार शाम होने वाली आखिरी जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। पुदुकोट्टई जिले में आयोजित इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। जनसभा से पहले पूरे इलाके को पुलिस ने हाई अलर्ट पर रखा है।

पुदुकोट्टई में होगा कार्यक्रम

भाजपा तमिलनाडु इकाई के नेता नैनार नागेंद्रन की अगुवाई में यह जनसभा शाम 5 बजे तिरुकोकर्णम क्षेत्र के बालन नगर के पास पल्लाथिवयाल इलाके में आयोजित की जाएगी। इस रैली को पार्टी के राज्यव्यापी राजनीतिक अभियान का अंतिम चरण माना जा रहा है।

Amit Shah Rally: ड्रोन और UAV उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए जनसभा स्थल और आसपास के इलाकों में ड्रोन और अन्य मानवरहित हवाई वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

ट्रैफिक डायवर्जन और अतिरिक्त बल तैनात

जनसभा स्थल पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। प्रवेश मार्गों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं और हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। रैली स्थल के भीतर और बाहर निगरानी टीमों की तैनाती की गई है, जबकि भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं। ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रमुख सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

चुनावी रणनीति का अहम पड़ाव

भाजपा नेतृत्व इस रैली को तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अहम मान रहा है। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ राज्य और जिला स्तरीय नेताओं की मौजूदगी भी तय मानी जा रही है।

ये भी पढ़े… त्रिशूर रेलवे स्टेशन में भीषण आग, पार्किंग एरिया में खड़ी 200 से अधिक दोपहिया गाड़ियां जलकर खाक

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल