ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज वारदात, प्रेमिका ने साउथ कोरियन लिव-इन पार्टनर की चाकू से हत्या की

ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज वारदात, प्रेमिका ने साउथ कोरियन लिव-इन पार्टनर की चाकू से हत्या की

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने साउथ कोरियन लिव-इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

Up news: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने साउथ कोरियन लिव-इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मणिपुर की रहने वाली बताई जा रही है।

मोबाइल कंपनी में ब्रांच मैनेजर था मृतक

नोएडा पुलिस के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को जीआईएमएस अस्पताल से थाना नॉलेज पार्क पुलिस को मेमो के जरिए सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान साउथ कोरियन नागरिक Mr. Duck Jee Yuh के रूप में हुई है। वह सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइडवे सोसाइटी में रह रहा था और एक नामी मोबाइल कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

Up news: मणिपुर की रहने वाली है आरोपी लिव-इन पार्टनर

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक को अस्पताल लाने वाली युवती की पहचान Lunjeana Pamai के रूप में हुई है, जो थाना खोपुम, जिला बिष्णुपुर (मणिपुर) की निवासी है। पूछताछ के दौरान युवती ने स्वीकार किया कि उसी ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या की।

Up news: दो साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों

पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी युवती पिछले करीब दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक शराब के नशे में अक्सर युवती के साथ मारपीट करता था, जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

गुस्से में आकर किया चाकू से हमला

रविवार को हुए विवाद के दौरान आरोपी युवती ने गुस्से में आकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी खुद युवक को लेकर जीआईएमएस अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार

Up news: थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें: विकसित भारत जी राम जी योजना पर कांग्रेस पर बरसे शिवराज सिंह चौहान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल