Uttar pradesh News: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले एक और कुख्यात अपराधी का अध्याय समाप्त हो गया। छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध में वांछित और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश आजम उर्फ तालिब को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह कार्रवाई सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अंजाम दी गई।
Uttar pradesh News: 15 दिसंबर की वह सुबह, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया
15 दिसंबर को फरधान थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा अपनी सहेली के साथ सुबह कोचिंग जा रही थी। रास्ते में लखीमपुर बेहजम रोड पर लीलाकुआं के पास बाइक सवार तीन युवकों सलमान, मु़ख्तार और आजम उर्फ तालिब ने छात्रा को रोक लिया। तीनों आरोपियों ने छात्रा को जबरन सड़क किनारे गन्ने के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। पीड़िता आरोपियों को पहचान नहीं पाई थी, जिसके बाद शक के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस की गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान सामने आई।
Uttar pradesh News: पुलिस ऑपरेशन: घेराबंदी, फायरिंग और जवाबी कार्रवाई
सूचना मिली कि आजम किसी वारदात की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने लंभुआ क्षेत्र के दियर पुल के पास घेराबंदी की।बाइक से आते दिखते ही जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आजम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसे लगी। गंभीर रूप से घायल आजम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।आजम पर दुष्कर्म, लूट और गैंगरेप सहित कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
बाकी आरोपी भी चढ़े कानून के शिकंजे में
इस मामले में शामिल अन्य दो आरोपी सलमान और मु़ख्तार को पुलिस ने 20 दिसंबर की रात अमन लाला गांव के पास नहर पटरी से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के दौरान दोनों घायल हुए, जिन्हें इलाज के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए।
Uttar pradesh News: 100 दिन, 15 एनकाउंटर: अपराध के खिलाफ सख्त संदेश
आजम का एनकाउंटर यूपी में बीते 100 दिनों में हुआ 15वां एनकाउंटर बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साफ संदेश: कानून से बड़ा कोई नहीं यह कार्रवाई सिर्फ एक एनकाउंटर नहीं, बल्कि उन सभी अपराधियों के लिए चेतावनी है जो कानून को चुनौती देने की सोचते हैं। पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।उत्तर प्रदेश पुलिस का स्पष्ट संदेश है अपराध करेंगे, तो अंजाम तय है।
ये भी पढ़े: आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा दो दोस्तों के सिर धड़ से अलग







