Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चालू तेल कुएं से अचानक भारी मात्रा में गैस का रिसाव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इतने गंभीर हो गए कि गैस के साथ हुए तेज विस्फोट ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। कुछ ही देर में आग भड़क उठी और कुएं के आसपास ऊंची लपटें उठने लगीं। यह घटना ONGC से जुड़े एक तेल कुएं पर उस समय हुई, जब वहां तकनीकी मरम्मत का काम चल रहा था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मरम्मत के दौरान दबाव असंतुलित होने से अचानक तेज ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद गैस और कच्चा तेल तेजी से बाहर निकलने लगा।
Andhra Pradesh: पल भर में बदला माहौल, धुएं से ढका पूरा क्षेत्र
विस्फोट के बाद गैस और धुएं के घने बादल कुएं के आसपास ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों तक फैल गए। कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका धुंध जैसी परत से ढक गया। हवा में गैस की तीखी गंध फैलने लगी, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अचानक आसमान धूसर हो गया और कुछ दूरी पर खड़े पेड़-पौधे तक साफ नजर नहीं आ रहे थे। भय के माहौल में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
Andhra Pradesh: प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, तीन गांव कराए गए खाली
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बिना देरी किए आसपास के तीन गांवों को एहतियातन खाली कराने का फैसला लिया। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और पूरे इलाके में आवाजाही पर रोक लगा दी गई।
लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए
बिजली के सभी स्विच बंद रखें गैस चूल्हा या आग का कोई साधन न जलाएं मोबाइल, इन्वर्टर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अनावश्यक इस्तेमाल न करें प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी की मौत या घायल होने की कोई सूचना सामने नहीं आई
ये भी पढ़े: अल्लाह की इबादत करेंगे, ‘भारत माता की जय नहीं बोलेंगे…’ ओवैसी के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल







