Bihar news: रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के जिगना गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता (JE) विजय शंकर के साथ मारपीट होने के बाद पूरे गांव की बिजली आपूर्ति संपूर्ण रूप से बंद कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटने से न सिर्फ उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि सरकारी नल-जल योजना भी ठप पड़ गई है, जिससे पीने के पानी के लिए उन्हें काफी दूर जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की शिकायतें
गांव के लोग पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से परेशान हैं। शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। नल-जल योजना ठप होने के कारण पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक व्यक्ति के साथ JE की मारपीट हुई थी, लेकिन उसकी सजा पूरे गांव को देना न्यायपूर्ण नहीं है। वे बिजली विभाग के इस कदम को तानाशाहीपूर्ण बता रहे हैं।
Bihar news: बिजली विभाग का बयान
विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने JE के साथ मारपीट की और चोरी से बिजली जलाने की भी शिकायत मिली है।
हालांकि, पूरे गांव की बिजली काटने पर अधिकारियों ने स्पष्ट जानकारी देने से इंकार किया है। अनुमंडलीय पदाधिकारी डॉ. नेहा कुमारी ने कहा: “JE के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पूरे गांव की बिजली काटना गलत है। यदि लाइन काटी गई है, तो इंजीनियरों से बात कर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।”
Bihar news: सामाजिक कार्यकर्ता की राय
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह ने कहा कि लगभग सभी ग्रामीणों के पास वैध बिजली कनेक्शन है। उन्होंने कहा: “जिस व्यक्ति ने JE पर हमला किया, उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बावजूद पूरे गांव की बिजली काट देना अविवेकपूर्ण और अनुचित है। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि आम जनता को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए।”
घटना का पूरा विवरण
Bihar news: घटना शुक्रवार देर शाम की है। कुछ असामाजिक तत्वों ने JE विजय शंकर और दो अन्य लाइनमैन पर हमला किया। JE विजय शंकर को सिर और आंख में गंभीर चोटें आई हैं। लाइनमैन जितेंद्र और दो अन्य कर्मियों को भी गंभीर एवं मामूली चोटें आई हैं। विजय शंकर ने बताया कि वे जिगना गांव में आटा चक्की मिल का औचक निरीक्षण करने गए थे, तभी कुछ ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।सभी घायल सदर अस्पताल, सासाराम में इलाजरत हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सभी खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 5 जिलों में मंडल स्तरीय रोजगार मेले, 1 लाख युवाओं को मौके पर रोजगार







