Attack On TMC: पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर घमासान तेज हो गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए दावा किया है कि SIR की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य में महागठबंधन का राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बिहार में SIR के बाद हुए चुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था और अब वही स्थिति पश्चिम बंगाल में भी बनने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी SIR को लेकर जानबूझकर भ्रम और डर का माहौल बना रही है।
संविधान और चुनाव आयोग पर हमला : अधिकारी
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि SIR से जुड़े अधिकारियों पर हमले कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में चुनाव आयोग के कार्यालय पर हमला होना संविधान पर सीधा हमला है। टीएमसी को संविधान के अनुच्छेद 324 को समझना चाहिए, जो चुनाव आयोग को पूरी संवैधानिक शक्तियां देता है।
Attack On TMC: लोकतंत्र खत्म करने का आरोप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। उनके अनुसार आने वाले चुनाव भ्रष्टाचार, परिवारवाद, महिलाओं की सुरक्षा और लोकतंत्र की रक्षा जैसे मुद्दों पर लड़े जाएंगे।
गंगासागर मेले पर प्रशासन को चेतावनी
मकर संक्रांति पर गंगासागर में आयोजित होने वाले मेले को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार देश-विदेश से 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए।
आईपीएल विवाद पर राजनीति से दूरी
आईपीएल से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को हटाने के फैसले पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह बीसीसीआई का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्रिकेट से जुड़े फैसलों को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए और बीसीसीआई जो भी निर्णय लेगी, वह देशहित में होगा।
ये भी पढ़े… यूपी चुनाव 2027: रोडमैप तैयार, योगी के दिल्ली दौरे से कैबिनेट विस्तार की पटकथा लिखी







