Abhishek Banerjee: तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के बीरभूम दौरे को लेकर मंगलवार को उस वक्त अनिश्चितता की स्थिति बन गई, जब उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति मिलने में देरी हुई। इस घटना को लेकर टीएमसी ने केंद्र सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
बेहाला फ्लाइंग क्लब में घंटों इंतजार
मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक बनर्जी को दक्षिण 24 परगना के बेहाला फ्लाइंग क्लब से हेलीकॉप्टर के जरिए बीरभूम जाना था, जहां उन्हें ‘रण संकल्प सभा’ में शामिल होना था। लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय से समय पर क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण उन्हें दोपहर तक इंतजार करना पड़ा।
Abhishek Banerjee: केंद्र सरकार पर भाजपा को बचाने का आरोप
इस देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा तृणमूल कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव से डर गई है और इसी वजह से उनके कार्यक्रमों में बाधा डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश है।
टीएमसी का दावा, अंततः मिली उड़ान की अनुमति
टीएमसी नेताओं के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की व्यवस्था झारखंड सरकार के सहयोग से की गई थी। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि प्रारंभ में आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी। काफी देर बाद क्लीयरेंस मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी बीरभूम के लिए रवाना हो सके। पार्टी का दावा है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरों में भी इसी तरह की परेशानियां सामने आई हैं।
ये भी पढ़ें…पश्चिम बंगाल: अभिषेक बनर्जी के दौरे से पहले मालदा में गोलीकांड







