ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » लखीमपुर खीरी: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता रेहान खान पर 36 लाख हड़पने का आरोप

लखीमपुर खीरी: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता रेहान खान पर 36 लाख हड़पने का आरोप

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले रेहान खान एक बार फिर गंभीर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर एक स्थानीय व्यापारी ने जमीन के सौदे के नाम पर 36 लाख 20 हजार रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक (SP) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला?

पलिया तहसील क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी सीताराम गर्ग के अनुसार, उन्होंने सपा नेता रेहान खान से लगभग 7 एकड़ जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। इस सौदे की कुल कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। व्यापारी का आरोप है कि उन्होंने एडवांस के तौर पर रेहान खान को 36 लाख 20 हजार रुपये दिए थे। आरोप है कि मोटी रकम वसूलने के बावजूद रेहान खान ने न तो जमीन की रजिस्ट्री (बैनामा) कराई और न ही पैसे वापस किए। पिछले तीन वर्षों से व्यापारी अपने पैसे के लिए दर-दर भटक रहा है।

Lakhimpur Kheri: धमकी और राजनीतिक रसूख का आरोप

व्यापारी सीताराम गर्ग ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो रेहान खान ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर उन्हें डराना-धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित का कहना है कि रेहान खान अपने राजनीतिक रसूख और सपा के शीर्ष नेतृत्व से नजदीकियों का हवाला देकर पुलिसिया कार्रवाई न होने की धौंस जमाता है। व्यापारी ने एक शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया है, जिसमें कथित तौर पर रेहान खान ने पैसे लेने की बात स्वीकार की थी, लेकिन अब वे मुकर रहे हैं।

पुराना है विवादों से नाता

यह पहला मौका नहीं है जब रेहान खान सुर्खियों में हैं। इससे पहले मैलानी थाना क्षेत्र के कुकरा कस्बे में एक जनसभा के दौरान हिंदू धर्म और ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का उनका वीडियो वायरल हुआ था। उस समय ब्राह्मण और वाल्मीकि समाज ने भारी विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और वे लंबे समय तक फरार रहे थे।

Lakhimpur Kheri: सोशल मीडिया पर सीएम योगी से गुहार

पीड़ित व्यापारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग करते हुए रोते हुए अपनी आपबीती सुना रहा है। व्यापारी को डर है कि आरोपी नेता और उसके बेटे उसकी जान ले सकते हैं। पीड़ित व्यापारी सीताराम गर्ग का कहना है कि मेरी सात एकड़ जमीन का सौदा हुआ था, जिसके लिए मैंने 36 लाख 20 हजार रुपये एडवांस दिए। अब न जमीन मिल रही है और न पैसे। जब मांगता हूँ तो रेहान खान और उनके बेटे मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं। मैं बहुत डरा हुआ हूँ और प्रशासन से न्याय चाहता हूँ।

पुलिस की कार्रवाई का इंतज़ार

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रेहान खान की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस एक सत्तापक्ष के विरोधी लेकिन रसूखदार नेता पर क्या कार्रवाई करती है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Report By: संजय कुमार राठौर

ये भी पढ़े… विलोबी गेट बना ‘अवैध पार्किंग’ का अड्डा, मनमानी की भेंट चढ़ी दुकानदारों की रोजी-रोटी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल