Saharanpur News: सहारनपुर जिले के सरसावा क्षेत्र स्थित चीनी मिल से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक किसान चलती गन्ना चेन में गिरता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर हर कोई सहम उठा। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद अन्य किसानों और कर्मचारियों की सूझबूझ और तत्परता से किसान की जान बचा ली गई।
चलती गन्ना चेन की ओर गिरा किसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब किसान क्रशिंग एरिया में खड़ा होकर गन्ने की चेन को देख रहा था। इसी दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वह संतुलन खोकर चलती गन्ना चेन की ओर गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश, उसी समय ट्रॉलियों से गन्ना उतारने वाला पंजा भी सक्रिय था, जिससे किसान के ऊपर भारी मात्रा में गन्ना आ गिरा और वह चेन में दब गया।
Saharanpur News: कड़ी मशक्कत के बाद किसान को सुरक्षित बाहर निकाल
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद किसानों ने बिना समय गंवाए साहस का परिचय देते हुए शोर मचाया और मिल कर्मचारियों से तुरंत क्रशिंग मैकेनिज्म बंद करने को कहा। कुछ ही पलों में मशीन को रोक दिया गया, जिसके बाद कई लोगों की कड़ी मशक्कत से किसान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
किसान को बाहर निकालने के बाद तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। राहत की बात यह रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई और उसकी जान बाल-बाल बच गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी किसान राजपाल ने बताया कि यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सभी लोग घबरा गए थे, लेकिन समय रहते मशीन बंद होने से बड़ा नुकसान टल गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हालांकि इस घटना ने एक बार फिर चीनी मिलों में सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। वीडियो में साफ नजर आता है कि क्रशिंग एरिया में न तो पर्याप्त सुरक्षा घेरा है और न ही किसी प्रकार के चेतावनी संकेत। किसानों का आरोप है कि इतनी खतरनाक मशीनों के आसपास ठोस सुरक्षा इंतजाम होने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
वहीं अब घटना के बाद मिल प्रबंधन इस पूरे मामले पर कोई स्पष्ट टिप्पणी करने से बचता नजर आया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन और संबंधित विभागों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस घटना के बाद सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं या फिर यह मामला भी अन्य हादसों की तरह फाइलों में ही सिमट कर रह जाएगा।
Report BY: दीपक तिवारी
ये भी पढ़े… दिल्ली में मस्जिद अतिक्रमण विवाद पर सियासत तेज, सहारनपुर से आग उगले इमरान मसूद, सरकार पर हुए फायर







