Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में शीतलहर की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित में एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के बरगदवां एवं राप्तीनगर क्षेत्रों में निर्मित अस्थायी रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया, बल्कि रैन बसेरों में ठहरे जरूरतमंद लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
ठंड से बचाव के इंतजामों की करी समीक्षा
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री रैन बसेरों में मौजूद लोगों के बीच पहुंचे और ठंड से बचाव के इंतजामों की स्वयं समीक्षा की। उन्होंने मौके पर ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर शीत से राहत प्रदान की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ठंड के इस कठिन दौर में किसी भी गरीब, बेसहारा या असहाय व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। रैन बसेरों में रहने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ उपलब्ध कराई जाएं।
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जनपद में वर्तमान में कुल 19 रैन बसेर संचालित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से लगभग 1000 जरूरतमंद लोगों को राहत दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि रैन बसेरों में स्वच्छता की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही गर्म पेयजल, अलाव, पर्याप्त कंबल और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के सभी उपाय जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू होने चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि शीतलहर के दौरान गरीब, बुजुर्ग, बेसहारा और जरूरतमंद नागरिकों को हरसंभव सुरक्षा और सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए रैन बसेरों की नियमित निगरानी की जाए और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।
मुख्यमंत्री का यह दौरा और निरीक्षण पूर्वांचल की जनता के प्रति सरकार की संवेदनशील, मानवीय और जनकल्याणकारी सोच को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। सरकार द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से शीतलहर के प्रकोप के बीच जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिल रही है। वहीं, प्रशासन को भी सतर्कता के साथ निरंतर कार्य करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Report By: जय प्रकाश
ये भी पढ़े… सरसावा चीनी मिल में बड़ा हादसा, चलती गन्ना चेन में दबा किसान, सामने आए वीडियो ने मचाई सनसनी







