Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-1 में रहने वाले तथा वृंदावन, उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी और मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सोमेंद्र शर्मा, जिनका यूट्यूब चैनल सोमेश बृजवासी प्रैंक जिसके एक मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं, उनके साथ नववर्ष के अवसर पर देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
क्या है पूरा मामला? जानिए…
मिली जानकारी के अनुसार, सोमेंद्र शर्मा देर रात करीब 12:15 बजे शूटिंग खत्म कर घर लौट रहे थे। तभी पालम रोड स्थित जुडियो स्टोर के सामने एक स्कूटी सवार युवक पीछे से लगातार हॉर्न देते हुए आया और अचानक उनकी गाड़ी के आगे स्कूटी लगा दी। इसके बाद आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। सोमेंद्र ने स्थिति संभालने और समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नशे में था। बात बढ़ते ही उसने हेलमेट से हमला कर दिया, जिससे कार के शीशे टूट गए और सोमेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई, खून भी बहने लगा।
घटना के दौरान सोमेंद्र ने तुरंत पुलिस डायल 112 पर कॉल की। पीसीआर वैन मौके पर पहुंचती दिखाई दी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पीसीआर के सामने ही आरोपी स्कूटी लेकर फरार हो गया। आरोप है कि पुलिस मौके पर मौजूद रहने के बावजूद उसे पकड़ने में नाकाम रही और तमाशबीन बनी रही।

Delhi News: इस घटना ने दो बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं:-
पहला, जब दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, तो खुलेआम सड़क पर हिंसा और आरोपी का फरार होना उन दावों की पोल क्यों खोलता है?
दूसरा, जब पीसीआर मौके पर पहुंच चुकी थी, तो आरोपी को वहीं पकड़ने में पुलिस क्यों विफल रही और अब तक उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सका?
फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज बताया जा रहा है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह घटना न सिर्फ एक सोशल इन्फ्लूएंसर पर हमला है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता पैदा करती है।







