ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बरेली पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अखिलेश यादव पर गरजे, बोले-‘वापसी नहीं होने से बौखलाई सपा…’

बरेली पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अखिलेश यादव पर गरजे, बोले-‘वापसी नहीं होने से बौखलाई सपा…’

UP Election 2027

UP Election 2027: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने पीरबहोडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों का बारीकी से जायजा लिया और व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया।

समाजवादी पार्टी पर बोला हमला 

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के नेता यह अच्छी तरह जानते हैं कि अब उनकी सत्ता में वापसी संभव नहीं है, इसलिए वे जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रजेश पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलने का दावा करती है, लेकिन वास्तव में वह केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि सपा से पूछा जाना चाहिए कि वह आखिर किन लोगों को साथ लेकर चलती है।

UP Election 2027: माफिया राज लौटाना चाहती है सपा 

डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी एक बार फिर प्रदेश में माफिया राज लौटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब-जब सपा सत्ता में रही है, तब प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का बोलबाला रहा है। इसके विपरीत मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश निवेश के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सड़कों, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के मामले में प्रदेश मजबूत हुआ है, जो भाजपा सरकार की नीतियों और जनता के भरोसे का परिणाम है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा मुखिया दूसरों के नाम का सहारा लेकर चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं। एसआईआर को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है और संभावित हार को देखते हुए अखिलेश यादव केवल फेस सेविंग के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को उसी तरह नकार देगी, जैसे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल को नकारा गया था। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से सरकारी संस्थानों से जुड़ने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों को 5 लाख रुपये तक वेतन देने की व्यवस्था की गई है, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Report BY: Mustaqeem Ali Khan

ये भी पढ़े… सीएम योगी के विज़न पर लखीमपुर में जागरूकता अभियान, ‘सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा’ रैली का शुभारंभ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल