Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कॉलेज जाने के लिए घर से निकली दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया है। खास बात यह है कि आरोपी युवती का फुफेरा भाई बताया जा रहा है।
Amroha News: क्या है पूरा मामला?
यह घटना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहाँ के एक स्थानीय किसान की 21 वर्षीय बेटी, जो बीए की छात्रा है, अपनी 19 वर्षीय ममेरी बहन के साथ घर से निकली थी। ममेरी बहन संभल जिले की रहने वाली है और छुट्टियों में अपनी बुआ के घर आई हुई थी। 5 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे दोनों ने कॉलेज जाने की बात कही और घर से निकल गईं।
Amroha News: संपर्क टूटने पर मचा हड़कंप
जब दोपहर तक दोनों युवतियां घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उन्हें फोन किया। दोनों के मोबाइल फोन बंद आने पर परिवार की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने कॉलेज और सहेलियों के पास जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि वे उस दिन कॉलेज पहुंची ही नहीं थीं। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
प्रेम-प्रसंग और साजिश का शक
किसान ने गांव सिरसागढ़ पंडकी के रहने वाले नितिन पर अपनी बेटी और उसकी ममेरी बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। चर्चा है कि नितिन का किसान की बेटी के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और उसकी ममेरी बहन इस बात से वाकिफ थी। सूत्रों के मुताबिक, ममेरी बहन का भी किसी अन्य युवक से संबंध होने की बात सामने आ रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों बहनें अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हुई हैं।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी नितिन के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है। क्षेत्राधिकारी (CO) अवध भदौरिया ने बताया कि पुलिस की टीमें युवतियों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े…संभल में अतिक्रमण पर कड़ा रुख, मस्जिद और मजार को हटाने का नोटिस जारी







