Tanvi The Great Movie: मुंबई, 9 जनवरी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर सफलता को कमाई और बड़े आंकड़ों से जोड़ा जाता है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो चुपके से दर्शकों के दिलों में गहरी जगह बना लेती हैं। ऐसी ही फिल्म है अभिनेता अनुपम खेर निर्देशित मूवी ‘तन्वी द ग्रेट’, जिसने सीमित सिनेमाघरों में रिलीज होने के बावजूद 100 दिन पूरे कर लिए हैं।
यह उपलब्धि किसी बड़े जश्न से कम नहीं
लगभग बीस साल बाद निर्देशन में लौटे अनुपम खेर के लिए यह उपलब्धि किसी बड़े जश्न से कम नहीं है। इस मौके पर उन्होंने अपनी सोच, अपने अनुभव और फिल्म के सफर को बेहद सादगी और गहराई के साथ साझा किया।

Tanvi The Great Movie: पूरी जिंदगी सिर्फ एक ही मंत्र को अपनाया
फिल्म के 100 दिन पूरे होने पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “मैंने पूरी जिंदगी एक ही मंत्र को अपनाया है और वह है कभी हार न मानना। यही सोच मेरे जीवन और करियर की सबसे बड़ी ताकत रही है। मैंने हर चुनौती को सकारात्मक सोच के साथ अपनाया और इसका असर हमेशा मेरे पक्ष में ही देखने को मिला।” अनुपम खेर का मानना है कि जब इंसान उम्मीद और मेहनत के साथ आगे बढ़ता है, तो रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं।
दर्शकों का भावनात्मक रूप से जुड़ाव
अनुपम खेर ने फिल्म की यात्रा को लेकर बताया, “‘तन्वी द ग्रेट’ की टीम को इस बात की खुशी और गर्व है कि फिल्म ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। भले ही यह फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं हुई, लेकिन जिन दर्शकों ने इसे देखा है, वे इसकी कहानी से भावनात्मक रूप से जुड़ गए हैं। दर्शकों ने फिल्म के विषयों को दिल से महसूस किया है, जिनमें प्रेम, उम्मीद, मुश्किलों से लड़ने की ताकत, करुणा और साहस जैसे भाव शामिल हैं। यही किसी भी फिल्म की सबसे बड़ी जीत होती है।”

फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में रही सफल
उन्होंने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में व्यावसायिक सफलता का अपना महत्व है और बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों पर मुझे गर्व है। लेकिन ऐसी फिल्में, जो लोगों के दिलों को छूती हैं और उनके जीवन में सकारात्मक असर डालती हैं, उनका महत्व अलग होता है। मेरे लिए ‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऐसी ही फिल्म है, जो भले ही शोर-शराबे से दूर रही हो, लेकिन दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही है।”
पूरी टीम का तहे दिल से जताया आभार
अनुपम खेर ने इस मौके पर अपनी पूरी टीम का आभार भी जताया। उन्होंने कलाकारों और तकनीकी टीम के भरोसे, प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, “यह 100 दिन की उपलब्धि अकेले मेरी नहीं, बल्कि पूरी टीम की मेहनत और विश्वास का नतीजा है। यह सामूहिक प्रयास है और मैं फिल्म से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं।”
Written by- Yamini Yadav







