ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » प्रभास की आगामी फिल्म ‘द रहा साब’ के रिलीज से पहले ही फैंस ने मनाया जश्न, पोस्टर पर चढ़ाए फूल

प्रभास की आगामी फिल्म ‘द रहा साब’ के रिलीज से पहले ही फैंस ने मनाया जश्न, पोस्टर पर चढ़ाए फूल

पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी और मालविका मोहनन भी हैं। फैंस ने सिनेमाघरों पर उत्साह दिखाया और सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ की।
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का धमाका

Prabhas Movie Release: मुंबई, 9 जनवरी। पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का लंबे समय से इंतजार था और आखिरकार यह शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। फैंस को उनकी हर नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने फैंस की उम्मीदों को और बढ़ा दिया। फिल्म का निर्देशन मारुति दसारी ने किया है और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

Prabhas Movie Release: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का धमाका
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का धमाका

फिल्म में प्रभास के साथ बड़े कलाकार

प्रभास के साथ फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आए। यह फिल्म पांच भाषाओं—हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ की गई है, ताकि देशभर के फैंस इसका आनंद ले सकें।

Prabhas Movie Release: रिलीज़ के दिन फैंस में उत्साह की लहर

रिलीज़ के दिन फैंस का उत्साह जमकर देखने को मिला। सिनेमाघरों के बाहर प्रभास के फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। फैंस ने प्रभास के पोस्टर पर फूल चढ़ाए और उनकी पूजा भी की। कुछ ने उनके पोस्टर को दूध से स्नान भी कराया। फिल्म रिलीज़ होने की खुशी में फैंस ने आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े। कई फैंस ने प्रभास के नाम के नारे लगाए और जमकर डांस किया। कुछ ने अपना प्यार और समर्थन दिखाने के लिए प्रभास के पोस्टर वाली टी-शर्टभी पहनी।

Prabhas Movie Release: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का धमाका
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का धमाका

फैंस की प्रतिक्रियाएं

एक फैन ने आईएएनएस से कहा, “मैं ‘द राजा साब’ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी है और प्रभास को बड़े पर्दे पर देखने का मज़ा ही कुछ और है।” वहीं, एक और फैन ने कहा, “हमारे लिए प्रभास का जादू कभी पुराना नहीं होता। चाहे हॉरर हो या कॉमेडी, जब प्रभास स्क्रीन पर होते हैं, सब कुछ भूल जाते हैं।”

Prabhas Movie Release: प्रभास की एक्टिंग की तारीफ

कुछ फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने प्रभास की अभिनय क्षमता की तारीफ की, वहीं कुछ ने फिल्म के सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स को शानदार बताया।

Written by- Yamini Yadav

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल