Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिला है। यहां मजदूरी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अंगारी मोड़ के पास हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
घर लौट रहे थे प्रमोद
मृतक की पहचान भवानीपुर निवासी 41 वर्षीय प्रमोद तांती के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, प्रमोद तांती रोज की तरह काम खत्म कर पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रमोद तांती सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bihar News: हादसे के बाद बाइक सवार फरार
घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और घायल प्रमोद तांती को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे के बाद मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रमोद तांती अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके निधन से परिवार पूरी तरह टूट गया है। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिजन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
Bihar News: स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंगारी मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों का आरोप है कि बार-बार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद न तो गति नियंत्रण के उपाय किए गए हैं और न ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। फिलहाल, घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फरार मोटरसाइकिल सवार की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
Report BY: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… कागज की रद्दी से ठगी का अनोखा खेल, तरीका जान चकरा जाएगा सर!







