Pune News: पुणे से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां सोशल मीडिया के जरिए रची गई साजिश में 17 साल के एक नाबालिग की नृशंस हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले भरोसा जीता, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू और पत्थरों से हमला कर उसकी जान ले ली और शव को जमीन में दबा दिया।
Pune News: सोशल मीडिया बना मौत का रास्ता
मृतक की पहचान अमन सिंह गचंड (17) के रूप में हुई है, जो विश्रांतवाड़ी इलाके का रहने वाला था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए अमन से दोस्ती की और उसे मिलने के लिए बुलाया। अमन को अंदाजा भी नहीं था कि वह जिस मुलाकात के लिए जा रहा है, वही उसकी आखिरी यात्रा होगी।पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी प्रथमेश अड़ल (19) का अमन के साथ कुछ महीने पहले विवाद हुआ था, जिसमें प्रथमेश को गंभीर चोट आई थी। इसी रंजिश ने बदले की आग को जन्म दिया। अमन की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखते हुए आरोपियों ने उसे अपने इलाके में बुलाने की साजिश रची।
Pune News: मंदिर दर्शन के बाद मौत की ओर
29 दिसंबर को अमन को खेड शिवापुर इलाके में मिलने बुलाया गया। शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखाया गया—मंदिर दर्शन भी कराए गए। लेकिन इसके बाद उसे पहाड़ी इलाके में ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उसे घेर लिया।पुलिस के मुताबिक, अमन से उसकी “आखिरी इच्छा” पूछी गई। इसके बाद आरोपियों ने पहले उसे गड्ढा खोदने पर मजबूर किया। फिर सर्जिकल ब्लेड और धारदार हथियार से गला रेत दिया गया और पत्थर से सिर कुचल दिया गया। मौत की पुष्टि होने के बाद शव को उसी गड्ढे में दफना दिया गया।
सोशल मीडिया पर सतर्कता जरूरी
घटना के बाद अमन के लापता होने की शिकायत उसकी मां ने पुलिस में दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने सुराग जोड़ते हुए मुख्य आरोपी को कर्नाटक से पकड़ा। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। कुल 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, खासकर किशोरों के लिए। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें।
ये भी पढ़े: राम नगरी में सख्ती: मंदिर क्षेत्र नॉनवेज-फ्री







