Up News: आजमगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को दीनी तालीम और मजहबी शिक्षा दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी हलचल मच गई है। इस मुद्दे पर अब विभिन्न संगठनों और नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिससे विवाद और गहरा गया है।
प्राइवेट स्कूल में मजहबी शिक्षा का आरोप
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे बच्चों को मजहबी शिक्षा दी जा रही है। इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या एक सामान्य प्राइवेट स्कूल में इस तरह की शिक्षा दी जानी चाहिए। वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन और शिक्षा व्यवस्था की भूमिका पर भी बहस शुरू हो गई है।
Up News: विकास त्यागी का तीखा बयान
इस मामले पर बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है और उनका माइंड एक विशेष मजहब की ओर मोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजहबी शिक्षा के लिए मदरसे पहले से मौजूद हैं, स्कूलों में इस तरह की गतिविधियां दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
विकास त्यागी ने सरकार से ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर उनके प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कथित ट्रेनिंग से न देश, न समाज और न ही राष्ट्र को कोई लाभ होगा। फिलहाल प्रशासन की ओर से आधिकारिक जांच और प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।







